govt-not-allowing-mps-to-discuss-issues-of-national-importance-rahul
govt-not-allowing-mps-to-discuss-issues-of-national-importance-rahul

सांसदों को राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दे रही सरकार : राहुल

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। संसद में पेगासस जासूसी को लेकर गतिरोध के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह पेगासस, किसान आंदोलन, महंगाई जैसे राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रही है और विपक्ष को काम करने नहीं दे रही है। हिंदी में एक ट्वीट में, राहुल गांधी ने कहा, हमारे लोकतंत्र की नींव यह है कि सांसद लोगों की आवाज बनें और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को अपना काम नहीं करने दे रही है। संसद का अधिक समय बर्बाद न करें, महंगाई, किसानों के मुद्दे और पेगासस पर चर्चा होने दें। पेगासस मुद्दे पर संसद को बार-बार स्थगित करना पड़ा है। राहुल गांधी ने बुधवार को सरकार पर संसद में विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष ने देश के लोगों के खिलाफ पेगासस हथियार का इस्तेमाल किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन में पेगासस हथियार डाला है जिसका इस्तेमाल भारत के लोकतंत्र की आत्मा को चोट पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। --आईएएनएस आरएचए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in