Governor of West Bengal met the Union Home Minister
Governor of West Bengal met the Union Home Minister

केंद्रीय गृहमंत्री से मिले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की आहट ज्यों-ज्यों तेज हो रही है, सियासी हलचल भी बढ़ती जा रही है। सूबे में चढ़ रहे सियासी पारे के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शनिवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से तनातनी के बीच धनखड़ की शाह से मुलाकात महत्वपूर्ण समझी जा रही है। हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल में राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय के बीच तल्खी नजर आई, जब धनखड़ और ममता के बीच जुबानी जंग हुई। हालांकि, बीते दिनों ही ममता राजभवन पहुंचीं और तकरीबन घंटे भर राज्यपाल के साथ बैठक की। इस मुलाकात को नववर्ष के अवसर पर औपचारिक भेंट बताया गया। समझा जा रहा कि शाह के साथ मुलाकात में धनखड़ ने राज्य सरकार के साथ चल रही तनातनी की भी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था के बारे में भी केंद्रीय गृहमंत्री को अवगत कराया। धनखड़ ने भारतीय जनता पार्टी के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से भी मुलाकात की। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in