governor-expressed-concern-about-rising-corona-cases-suggested-public-to-be-cautious
governor-expressed-concern-about-rising-corona-cases-suggested-public-to-be-cautious

राज्यपाल ने बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर जताई चिंता, जनता को सतर्क रहने का दिया सुझाव

हैदराबाद, 05 अप्रैल (हि.स.)। तेलंगाना राज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन ने राज्य में फिर से कोरोना मामले बढ़ने को लेकर चिंता जताई है। राज्यपाल ने अपने संदेश में राज्य के लोगों से कोराना के नियमों का पालन करने की भी अपील की है। राजभवन से जारी एक बयान में राज्यपाल सौंदरराजन ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंदर से फोन पर कोरोना मामले बढ़ने के महेनजर उठाये जा रहे कदमों के बारे में जानकारी ली। पुडुचेरी दौरे पर गईं राज्यपाल ने ईटेला राजेंदर से फोन पर वार्ता की। बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यपाल को राज्य में कोरोना नियंत्रण और रोगियों के इलाज के लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी। ईटेला ने बताया कि संक्रमितों के सम्पर्क में आये लोगों को भी कोरोना टेस्ट के लिए विशेष ऐप विकसित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 19 कोविड अस्पतालों में रोगियों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं स्थापित की गयी हैं। सोमवार को राज्यपाल ने अपने संदेश में राज्य की जनता से अनिवार्य रूप से कोरोना नियमाें का पालन करने, मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने और सैनिटाइजेशन करने के साथ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने सभी योग्य लोगों से अनिवार्य रूप से कोविड वैक्सीन लेने का आग्रह किया। उन्होंने जनता को बढ़ती गर्मी से भी सुरक्षित रहने के प्रति ध्यान देने का सुझाव दिया। उन्होंने पाजिटिव रोगियों के सम्पर्क में आये लोगों को सतर्क करने के लिए विशेष ऐप विकसित करने से संबंधित स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों का सराहना की। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in