government-should-also-focus-on-reducing-the-prices-of-petrol-and-diesel-mayawati
government-should-also-focus-on-reducing-the-prices-of-petrol-and-diesel-mayawati

पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने पर भी ध्यान केंद्रित करे सरकार : मायावती

लखनऊ, 13 जून (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने जैसे कोरोना से जुड़ी दवाओं एवं उपकरणों पर जीएसटी की दरें कम की हैं, उसी तरह पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई कम करने पर भी ध्यान केंद्रित करे। मायावती ने रविवार को एक ट्वीट के जरिये कहा कि एक तरफ कोरोना प्रकोप से हर प्रकार की जबरदस्त मार और दूसरी ओर पेट्रोल एवं डीजल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों के कारण जरूरी वस्तुओं की महंगाई भी आसमान छू रही है। इसने लोगों का जीवन दुखी और त्रस्त कर दिया है, फिर भी केंद्र एवं राज्य सरकारें इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं, यह दुखद है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत 100 तक पहुंच जाने से लोगों में आक्रोश है। लोगों में आक्रोश की खबर लगातार मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं। कोरोना के इलाज से जुड़ी दवाओं और उपकरणों आदि पर जीएसटी की दरें कम करने के न्यायोचित निर्णय की तरह ही सरकार महंगाई कम करने पर भी ध्यान दे। बसपा की यह मांग है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in