Government is giving farmers their real rights: Swatantra Dev
Government is giving farmers their real rights: Swatantra Dev

किसानों को उनका वास्तविक हक दिला रही सरकार : स्वतंत्र देव

-किसानों को उनका वास्तविक हक दिला रही सरकार-स्वतंत्र देव -कुशीनगर की किसान सभा में बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कुशीनगर, 29 दिसम्बर(हि. स.)। आजाद भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अखंड भारत का जो सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी साकार कर रहे हैं। तत्कालीन सरकार की ओर से कश्मीर को धारा 370 से आच्छादित करना सरदार पटेल को हमेशा खटकता था। वे एक ही देश में दो संविधान व दो निशान के विरोधी थे। पटेल किसानों के उत्थान के लिए चिंतित रहते थे। केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाकर ऐतिहासिक कार्य किया तो नए कृषि कानून से किसानों को आजादी दी है। इससे बिचौलियों का सफाया हो जाएगा। सरकार किसानों को उनका नैसर्गिक हक दिला रही है। यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कही। वे बतौर मुख्य अतिथि मंगलवार को पडरौना नगर के बेलवा चुंगी के समीप स्थित एक निजी विद्यालय के सभागार में अखिल भारतीय चनऊ (कुर्मी) महासभा की ओर से आयोजित किसान समागम व सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सरदार पटेल के वंशज हैं, इसलिए हम सभी का दायित्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हों। देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए हमारे समाज के लोगों ने हमेशा बलिदान दिया है। नए कृषि कानून पर विपक्ष के आंदोलन को खारिज करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद 70 वर्षों तक किसानों को क्या मिला था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून बनाकर शरणार्थियों को सम्मान दिया और धर्म परिवर्तन रोका है। किसान सम्मान निधि, नीम कोटेड यूरिया, आयुष्मान भारत कार्ड, आवास, शौचालय, निश्शुल्क बिजली व रसोई गैस कनेक्शन देकर सभी जाति व धर्म के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भी गरीबों का भला कर रही है। माफिया की अवैध संपत्तियां जब्त हो रही, अवैध मकानों पर बुल्डोजर चलवाया जा रहा है। गोरक्ष प्रान्त अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, गोरक्ष प्रान्त भाजयुमो अध्यक्ष रणजीत राय उर्फ बड़े राय, सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, जटाशंकर त्रिपाठी, पवन केडिया, बगहां बिहार के विधायक श्रीराम सिंह, बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in