government-in-touch-with-china-and-shipping-company-over-replacement-of-crew-at-mv-anastasia-government
government-in-touch-with-china-and-shipping-company-over-replacement-of-crew-at-mv-anastasia-government

एमवी अनास्तासिया में चालक दल के बदले जाने को लेकर सरकार चीन और शिपिंग कंपनी के संपर्क में: सरकार

नई दिल्ली, 03 फरवरी (हि.स.)। सरकार ने कहा है कि चीनी तट पर फंसे भारतीयों के जहाज एमवी अनास्तासिया के मुद्दे पर भारत का दूतावास चीनी अधिकारियों और शिपिंग कंपनी के साथ संपर्क में है ताकि जल्द से जल्द बंदरगाह पर चालक दल के बदले जाने के तौर-तरीकों को अंजाम दिया जा सके। वहीं एमवी जग आनंद जहाज ने 18 जनवरी को चीबा, जापान में चालक दल में बदलाव किया है। एमवी जग आनंद जहाज पर सवार सभी 23 चालक सदस्य भारत वापस आ चुके हैं। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि 23 भारतीय चालक दल के सदस्य द ग्रेट इस्टर्न शिपिंग कम्पनी लिमिटेड के स्वामित्व वाले भारतीय जहाज एमवी जग आनंद पर सवार थे। यह जहाज 13 जून, 2020 से जिंगलांग बंदरगाह के पास लंगर डाले हुए थे। इसके अतिरिक्त 16 भारतीय चालक दल के सदस्य मैसर्स एमएससी क्रूइंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले दूसरे जहाज एमवी अनास्तासिया पर सवार है। यह जहाज 20 सितंबर, से चीन में साओफेडियन बंदरगाह के पास लंगर डाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों जहाज कोविड-19 महामारी के मद्देनजर चीन में लागू किए गए कड़े नियमों के कारण अपने माल को उतार नहीं सकते थे और न ही चालक दल को बदल सकती थी। चालक दल को जल्द ही बदले जाने के मामले को चीनी अधिकारियों के साथ प्रांतीय स्तर और चीनी विदेश मंत्रालय स्तर पर उठाया गया है। बीजिंग में हमारे राजदूत ने चीन के उप विदेश मंत्री के साथ इस मामले पर भी व्यक्तिगत रूप से चर्चा की है। चीनी पक्ष ने यह बताया है कि शिपिंग कंपनी व एजेंट अलग बंदरगाह से चालक दल में बदलाव के लिए आवेदन कर सकते हैं और यह कि स्थानीय प्राधिकारी इस प्रकार के आवेदन की व्यवहार्यता की जांच करेंगे। एमवी जग आनंद के मालिकों ने चीबा, जापान में चालक दल में बदलाव का निर्णय लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in