गोरखपुर में किराना व्यवसायी के बेटे का अपहरण, किडनैपर ने मांगी 1 करोड़ की फिरौती
गोरखपुर में किराना व्यवसायी के बेटे का अपहरण, किडनैपर ने मांगी 1 करोड़ की फिरौती

गोरखपुर में किराना व्यवसायी के बेटे का अपहरण, किडनैपर ने मांगी 1 करोड़ की फिरौती

यूपी में बीते जून से से शुरू हुई अपहरण की वारदातें तेजी से बढ़ती जा रही हैं। सीएम योगी की तमाम सख्ती के बाद भी यूपी पुलिस अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। कानपुर और गोंडा के बाद अब गोरखपुर में अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया है। गोरखपुर में एक किराना व्यवसायी के बेटे के अपहरण करने के बाद 1 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। मामले में क्राइम ब्रांच और एसटीएफ दोनों को लगाया गया है। मामले में पुलिस टीम तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव में मिश्रौलिया टोला निवासी महाजन गुप्त घर में ही किराने की दुकान चलाते हैं। इसके साथ ही जमीन के कारोबार से भी जुड़े हैं। उनका बेटा बलराम रविवार को दिन में 12 बजे के आसपास खाना खाने के बाद टीशर्ट और पैंट पहनकर दोस्तों के साथ खेलने निकला और घर नहीं लौटा। करीब तीन घंटे के बाद तीन बजे महाजन गुप्त के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। दूसरी तरफ से बोलने वाले ने उन्हें बताया कि बलराम का अपहरण का लिया गया है। उसे छुड़ाने के लिए एक करोड़ रुपए का इंतजाम कर लो। अगला फोन रकम कब और कहां पहुंचानी है बताया जाएगा। महाजन ने फोन काटने के बाद उस नंबर पर फोन किया तो वह स्विचऑफ मिला। महाजन को अपने बेटे के अपहरण की बात पर भरोसा नहीं हुआ। उन्होंने अपने बेटे की गांव में तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद शाम पांच बजे पुलिस को सूचना दी गई। गुलरिहा, पिपराइच, सीओ चौरी चौरा, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया। रविवार दोपहर बाद उसके घर पर फिरौती का फोन आने के बाद पुलिस, क्राइम ब्रांच के अलावा एसटीएफ टीम को भी लगाया गया है। जंगल धूसड़ से एक चिकन कारोबारी, मोबाइल सिम बेचने वाले दुकानदार और एक प्रॉपर्टी डीलर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। इसके अलावा बलराम के साथ खेलने वाले दोस्तों से भी बात कर जानकारी ली गई है। एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्त ने बताया कि बच्चा गायब है। फिरौती के लिए उसके पिता के पास फोन आया था। बच्चे का पता लगाने के लिए एसटीएफ और क्राइम ब्रांच के साथ ही पुलिस की कई टीमें लगी हैं। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। हमारी कई टीमें हर दिशा में लगी हैं और हम शीघ्र सफल होंगे।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in