goa-will-get-bullet-proof-vehicles-for-vip-movement
goa-will-get-bullet-proof-vehicles-for-vip-movement

गोवा को वीआईपी आवाजाही के लिए मिलेंगे बुलेट प्रूफ वाहन

पणजी, 25 अगस्त (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि गोवा सरकार को आखिरकार वीआईपी आवाजाही के लिए अपने बुलेट प्रूफ वाहन मिल जाएंगे। सावंत ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने बुलेट प्रूफ गियर वाली दो टोयोटा फॉर्च्यूनर कारों को तैयार करने की फाइलों को मंजूरी दे दी है। सावंत ने कहा कि हम बुलेट प्रूफिंग के साथ दो टोयोटा फॉर्च्यूनर को रेट्रो-फिटिंग कर रहे हैं। गोवा सरकार के पास बुलेट प्रूफ वाहन नहीं थे। इसे कैबिनेट की मंजूरी दी गई है। गोवा पुलिस से संबंधित दो वाहनों को बुलेट प्रूफ आउटफिट के लिए भेजा जा रहा है। वाहनों को वीआईपी मूवमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। अतीत में, राज्य में आने वाले वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षित आवाजाही की सुविधा के लिए पड़ोसी राज्यों कर्नाटक और महाराष्ट्र से सुरक्षा एजेंसियों से बुलेट प्रूफ वाहन मंगवाए गए थे। --आईएएनएस एमएसबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in