goa-police-lathi-charged-youth-congress-workers-protesting-against-poker-tournament
goa-police-lathi-charged-youth-congress-workers-protesting-against-poker-tournament

गोवा : पोकर टूर्नामेंट का विरोध कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पणजी, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। गोवा में पुलिस ने तटीय राज्य के एक ऑफशोर कैसीनो में चल रहे पोकर टूर्नामेंट के विरोध में मशाल जुलूस निकाल रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। गोवा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वरद मर्दोलकर ने संवाददाताओं से कहा, गोवा सरकार धार्मिक समारोहों को आयोजित करने की अनुमति नहीं देती है, तो वह वैश्विक पोकर टूर्नामेंट की अनुमति कैसे दे रही है। घटना मंगलवार देर रात की है। मर्दोलकर ने यह भी दावा किया कि गोवा में बड़ी संख्या में चल रहे कैसीनो राज्य में कोविड की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार थी, जिसने कई लोगों की जान ले ली। मर्दोलकर ने कहा, कैसीनो में भीड़ दूसरी कोविट लहर का कारण बना .. इस तरह के टूर्नामेंट तीसरी लहर के लिए निमंत्रण है। यूथ कांग्रेस ने सोमवार को गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन को ज्ञापन देकर पोकर टूर्नामेंट को रद्द करने की मांग की थी। मार्दोलकर ने राज्यपाल को दिए अपने ज्ञापन में कहा है, यहां तक कि राज्य में स्कूलों को भी पूरी तरह से शुरू करने की अनुमति नहीं है, लेकिन सरकार इन कैसीनो को बड़े पैमाने पर टूर्नामेंट आयोजित करने की अनुमति दे रही है, जिससे कोविड का बड़े पैमाने पर फैलाव हो सकता है। --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in