given-the-possible-demonstrations-at-the-indian-embassies-india-raised-the-issue-of-security-from-the-countries-concerned
given-the-possible-demonstrations-at-the-indian-embassies-india-raised-the-issue-of-security-from-the-countries-concerned

भारतीय दूतावासों पर संभावित प्रदर्शनों को देखते हुए भारत ने संबंधित देशों से उठाया सुरक्षा का मुद्दा

नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह दुनिया के कई देशों में भारतीय मिशनों पर संभावित खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन को लेकर सजग है और संबंधित सरकारों से सुरक्षा का मुद्दा उठा रहा है। उल्लेखनीय है कि देश में जारी किसान आंदोलन के मद्देनजर खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने दुनिया भर में भारतीय दूतावासों पर प्रदर्शन का मुद्दा उठाया है। दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक प्रेसवार्ता में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि मिशनों के सामने संभावित प्रदर्शनों को लेकर सरकार संबंधित देशों के समक्ष राजनयिक परिसर और कर्मचारियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाती है। यह जिम्मेदारी संबंधित देश की बनती है कि वह भारतीय मिशन को पूरी सुरक्षा प्रदान करे और उचित कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि हमारे मिशन जहां-जहां भारत विरोधी गतिविधियों को देखते हैं वह स्थानीय सरकारों के संज्ञान में इन विषयों को लाते हैं और उनके साथ मिलकर काम करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in