gift-of-new-train-to-devotees-visiting-maa-purnagiri
gift-of-new-train-to-devotees-visiting-maa-purnagiri

मां पूर्णागिरी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को नई ट्रेन का तोहफा

- रेल मंत्री ने ‘टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरि जनशताब्दी विशेष एक्सप्रेस’ को दिखाई हरी झंडी नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मां पूर्णागिरी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को नई ट्रेन का तोहफा देते हुए ‘टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरि जनशताब्दी विशेष एक्सप्रेस’ गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेल मंत्री गोयल ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज से एक बहुत ही मॉडर्न, सुरक्षित, एलएचबी कोच से युक्त ट्रेन, पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस से नागरिक टनकपुर से सीधा दिल्ली तक सफर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन और कनेक्टिविटी के साथ ही सुरक्षित सफर की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि पीलीभीत से दिल्ली तक ट्रैक का विद्युतीकरण कर लिया गया है। टनकपुर से पीलीभीत तक के ट्रैक का भी विद्युतीकरण हो चुका है, उसका सिर्फ इंस्पेक्शन होना बाकि है। गोयल ने कहा कि अब जल्द ही टनकपुर से दिल्ली तक इलेक्ट्रिफाइड ट्रेन का सफर यात्रियों को मिलेगा। पिछली सरकारों के मुकाबले मोदी सरकार में अधिक निवेश करने का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड में 2009-14 के बीच 5 वर्षों में रेलवे में जो निवेश हुआ वो एक हजार करोड़ से भी कम था। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यभार संभाला और 2014-19 के बीच के 5 साल में निवेश बढ़कर 3,400 करोड़ रुपये हुआ। पूर्णागिरी के नाम से शुरू होने वाली रेलगाड़ी संख्या 05325/26 शनिवार से नियमित रूप से चलेगी। यह टनकपुर से 11: 25 बजे चलेगी और 21: 35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में दिल्ली से 6:10 बजे चलेगी और 16:10 टनकपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 12 कोच हैं,जिसमें दो एसी और दो जनरेटर चेयरकार होंगे। 8 चेयर कार नॉन एसी वाले होंगे। इस ट्रेन की काफी समय से मांग की जा रही थी। इस ट्रेन के शुरू होने से 108 सिद्ध पीठों में से एक पूर्णागिरी मंदिर तक पहुंच आसान हो जाएगी। पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आगमन से क्षेत्र में भी समृद्धि आएगी। पहाड़ी एवं दूर-दराज के इलाकों तक बेहतर कनेक्टिविटी होगी। यह ट्रेन रास्ते में बनबसा, खटीमा, पीलीभीत जंक्शन, इज्जत नगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बशारत गंज, आंवला, करेंगी, डब तारा, आसफपुर, चंदौसी जंक्शन, राजा का सहसपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला जंक्शन, गढ़मुक्तेश्वर, सिम्भौली, हापुड़, पिलखुआ, गाजियाबाद, साहिबाबाद, दिल्ली शाहदरा में ठहरेगी। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और सांसद अजय टम्टा, अजय भट्ट और अनिल बलूनी भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in