get-free-medical-consultation-at-bms39s-39tele-clinic39
get-free-medical-consultation-at-bms39s-39tele-clinic39

बीएमएस के ‘टेली क्लीनिक’ पर मुफ्त लें चिकित्सा परामर्श

कोविड संकट में गैर कोविड मरीजों के लिए बीएमएस की पहल नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने कोविड महामारी के बीच गैर कोविड रोगियों के लिए 'टेली क्लीनिक' सेवा का शुभारंभ किया है। इस सेवा के जरिए जरूरतमंद लोग फोन पर बात कर या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित विशेषज्ञ डाॅक्टर से चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। बीएमएस ने इस सेवा को पूरी तरह से निःशुल्क रखा है। इसके लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है और जरूरत पड़ने पर और नंबर भी जारी किए जाएंगे। बीएमएस के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. सुरेंद्रन ने बुधवार को इस सेवा का वर्चुअली शुभारंभ किया। सुरेंद्रन ने कहा कि कोविड संकट के कारण अधिकतर अस्पतालों की ओपीडी बंद है और डॉक्टरों के क्लीनिक भी नहीं खुल रहे हैं। आम नागरिकों को चिकित्सा संबंधी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर बीएमएस की दिल्ली प्रदेश इकाई ने अनेक वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ मिलकर 'टेली क्लीनिक' की शुरुआत की है ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को फोन पर ही चिकित्सा परामर्श उपलब्ध हो सके। मोबाइल नंबर 8368333635 पर फोन या व्हाट्सऐप के जरिए प्रतिदिन अपराह्न 2 से शाम 4 बजे तक इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। बीएमएस दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अनीश मिश्रा ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि टेली क्लीनिक सेवा की शुरुआत में अभी सिर्फ एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है। यदि जरूरत हुई तो और नंबर जारी करने के साथ ही परामर्श के लिए निर्धारित अपराह्न 2 से शाम 4 बजे तक का समय भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अजमेरी गेट स्थित बीएमएस के प्रदेश कार्यालय में निर्धारित समय पर पैरामेडिकल टीम बैठेगी। इस टीम के सदस्य जरूरतमंदों की फोन काल रिसीव करेंगे और उनकी सारी समस्याएं लिखकर वहीं बैठी दूसरी टीम को बढ़ाएंगे। यह टीम संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों से जरूरतमंद की वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात कराएगी। दवा की पर्ची भी व्हॉट्सएप के जरिए जरूरतमंद को भेज दी जाएगी। बीएमएस उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि इस कोरोना संकट काल में अधिकतर अस्पताल कोविड मरीजों का ही इलाज कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में सामान्य मरीजों के लिए चिकित्सा परामर्श मिलना कठिन हो गया है। इसको देखते हुए ‘नर सेवा नारायण सेवा’ के भाव के साथ ‘टेली क्लीनिक’ की शुरुआत की गई है। यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन कुमार अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in