gambusia-fishes-will-be-released-in-drains-to-check-mosquito-borne-diseases-in-up-district
gambusia-fishes-will-be-released-in-drains-to-check-mosquito-borne-diseases-in-up-district

यूपी जिले में मच्छर जनित बीमारियों की जांच के लिए नालों में छोड़ी जाएंगी गंबूसिया मछलियां

अमरोहा, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमरोहा जिला प्रशासन ने डेंगू और मलेरिया के प्रसार को रोकने के लिए आबादी वाले क्षेत्रों में नालों में 7,000 गैम्बूसिया या मच्छर मछली छोड़ने का फैसला किया है। अमरोहा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय अग्रवाल के अनुसार, मच्छर मछली, जिसे आमतौर पर गंबुसिया के नाम से जाना जाता है, डेंगू पैदा करने वाले मच्छरों के लार्वा खाती है। स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि ये मछलियां जिले में वायरल फीवर को फैलने से रोकेंगी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले डेढ़ महीने में 300 से ज्यादा मरीजों में वायरल बुखार, 17 को मलेरिया और 32 को डेंगू होने का पता चला है। जिला प्रशासन घर-घर जाकर सर्वे भी कर रहा है ताकि लोगों से कूलर, गमले और अन्य बर्तनों में जमा पानी को बाहर निकालने के लिए कहा जा सके। --आईएएनएस एमएसबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in