from-pakistani-newspapers-unauthorized-accusation-of-kidnapping-of-retired-col-habib-of-his-army-inflicted-on-india
from-pakistani-newspapers-unauthorized-accusation-of-kidnapping-of-retired-col-habib-of-his-army-inflicted-on-india

पाकिस्तानी अखबारों सेः अपनी फौज के रिटायर्ड कर्नल हबीब के अपहरण का बेबुनियाद आरोप भारत पर मढ़ा

नई दिल्ली, 12 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने चीनी ऐप टिक-टॉक पर पाबंदी लगाए जाने से सम्बंधित खबरें प्रकाशित की हैं। अखबारों का कहना है कि लाहौर हाईकोर्ट ने देश में बढ़ रहे मानसिक दिवालियापन के लिए इस चीनी ऐप को जिम्मेदार करार दिया है। अदालत ने हुकूमत से इस ऐप को पाकिस्तान में प्रतिबंधित करने का हुक्म दिया था जिस पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। पेशावर प्रांत की हाईकोर्ट ने देश के वित्त मंत्री हाफीज़ शेख की चल अचल संपत्तियों का ब्योरा तलब किया है। अदालत ने अपने रिमार्क ने कहा है कि यह कैसी जम्हूरियत है कि चुनाव हारने के बाद भी मंत्री अपने ओहदे पर बने हुए हैं। हफीज शेख पिछले दिनों हुए सीनेट चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के सामने चुनाव हार गए थे। अखबारों ने सीनेट चेयरमैन के चुनाव के सम्बंध में आयोजित बैठक में दिया गया प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान काफी प्रमुखता से प्रकाशित किया है। उन्होंने कहा है कि हमने सारे विकल्प खुले रखे हैं। देश में नए चुनाव कराने के साथ-साथ अन्य वह सभी कार्यों को करने के लिए हम स्वतंत्र है जो राष्ट्रहित में है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी के हवाले से अखबारों ने एक खबर प्रकाशित की है। इस खबर में आरोप लगाया गया है कि नेपाल से गायब होने वाले पाकिस्तान सेना के रिटायर्ड कर्नल हबीब का भारत ने अपहरण कराया है। अखबारों का कहना है कि इस सम्बंध में नेपाल सरकार से संपर्क साधा गया है और नेपाल सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी की रिपोर्ट में इस बात का अंदेशा जाहिर किया गया है कि भारत की खुफिया एजेंसियां कर्नल हबीब का अपहरण करा सकती हैं। अखबारों ने लिखा है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत के जरिए अपहृत किए गए कर्नल हबीब की रिहाई के लिए दुनियाभर के देशों से मदद मांगी है। यह सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान और रोजनामा जंग ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा जंग ने विदेश मंत्रालय के हवाले से एक खबर प्रकाशित की है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान सरकार ने भारत से कोरोना वायरस वैक्सीन प्राप्त करने के लिए कोई समझौता नहीं किया है। अखबारों ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी की साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग का हवाला देते हुए कहा है कि पाकिस्तानी मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही हैं कि पाकिस्तान ने भारत से कोरोनावायरस वैक्सीन खरीदने के लिए समझौता किया है। यह बिल्कुल बेबुनियाद है। अखबार ने जाहिद हफीज चौधरी का हवाला देते हुए एक और बयान भी छापा है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत हथियारों की खरीद की होड़ में लगा हुआ है। भारत की इस हरकत के क्षेत्र के अन्य देशों में बेचैनी बढ़ रही है और दूसरे देश भी हथियारों का संतुलन बिगड़ने के खतरे को देखते हुए न चाहते हुए भी हथियारों की खरीद की होड़ में शामिल होने पर मजबूर हो रहें हैं। रोजनामा खबरें ने तेल और गैस की तलाश करने वाली ब्रीटेन की कंपनी एनर्जी कैरन के हवाले से एक खबर काफी अहमियत से दी है। इस खबर में बताया गया है कि कंपनी ने भारत से 1.2 मिलियन डॉलर के हर्जाने का मुकदमा जीत लिया है। ब्रिटेन की इस कंपनी ने ब्रिटेन की सरकार से ब्रिटेन आने वाले भारतीय जहाजों और भारत की संपत्तियों को जप्त कर करने को कहा है। 2014 में भारत ने एक समझौते का उल्लंघन किया है जिस पर एक अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्युनल ने यह फैसला सुनाया है। कंपनी ने कहा है कि अगर जुर्माना राशि का भुगतान भारत नहीं करती है तो ब्रिटेन आने वाले उसके हवाई जहाजों और भारत सरकार की अन्य संपत्तियों आदि को जब्त करके उसका हर्जाने का भुगतान किया जाए। रोजनामा पाकिस्तान ने पाकिस्तान में व्याप्त राजनीतिक उथल-पुथल की वजह से स्टॉक एक्सचेंज में लगातार चौथे दिन गिरावट होने की खबर छापी है। अखबार का कहना है कि कल गुरूवार को स्टॉक एक्सचेंज इंडेक्स में 911.92 की गिरावट दर्ज की गई है। अखबार का कहना है कि इसकी वजह से शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों का एक खरब 84 अरब 41 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। अखबार का कहना है कि लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों को नुकसान का सामना करना पड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in