from-pakistani-newspapers-there-were-also-reports-of-chinese-hackers-infiltrating-into-india-in-the-headlines
from-pakistani-newspapers-there-were-also-reports-of-chinese-hackers-infiltrating-into-india-in-the-headlines

पाकिस्तानी अखबारों सेः उधर भी सुर्खियों में छाईं चीनी हैकरों की भारत में घुसपैठ की खबरें

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने पाकिस्तान में कल बुधवार को होने वाले सीनेट चुनाव से सम्बंधित खबरें प्रकाशित की हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपनी राय देते हुए कहा है कि सीनेट चुनाव खुफिया होने चाहिए, मगर बैलट पेपर खुफिया नहीं होना चाहिए। सत्ताधारी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अदालत के इस फैसले को प्रधानमंत्री इमरान खान की जीत करार दिया है जबकि विपक्षी दलों के संयुक्त संगठन पीडीएम ने इसे सरकार के खिलाफ बताया है। पाकिस्तान में फरवरी महीने में महंगाई के चरम पर रहने से सम्बंधित खबरें भी अखबारों ने प्रकाशित की हैं। अखबारों का कहना है कि इस दौरान महंगाई ने अपनी सारी सीमाएं पार कर दी हैं। खाने-पीने की वस्तुओं, खाद्य तेल, मुर्गा, अंडा आदि के दामों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है। पाकिस्तान के सांख्यिकी विभाग के जरिए जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि फरवरी में महंगाई ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं। अखबारों ने पाकिस्तान में एलपीजी गैस के दामों में दो रुपये किलो महंगा करने की भी खबर दी है। घरेलू उपभोक्ताओं को अब एलपीजी गैस 1885 रुपये और कमर्शियल उपभोक्ताओं को गैस 2772 रुपये में दी जाएगी। पाकिस्तान में नए वायुसेना अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है। नए वायुसेना अध्यक्ष के लिए सरकार की तरफ से सैन्य अधिकारियों और राजनीतिज्ञों से सलाह मशविरा किया जा रहा है। पाकिस्तान की स्थापना दिवस 23 मार्च को आयोजित होने वाली परेड में नए वायुसेना अध्यक्ष, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सलामी पेश करेंगे। यह सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान और रोजनामा जंग ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा खबरें ने भारत से एक खबर काफी अहमियत से प्रकाशित की है। इस खबर में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक रिपोर्ट पेश की गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी हैकरों ने भारत के स्टॉक एक्सचेंज, रेल, अस्पतालों और सेना के जरिए इस्तेमाल किए जाने वाले कंप्यूटरों को हैक करने का प्रयास किया था। चीनी हैकरों के जरिए भारत के बिजली सिस्टम पर भी हमला किया गया था जिसकी वजह से मुंबई में कई घंटे तक बिजली गुल हो गई थी और इस वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा था। अखबार ने बताया है कि यह हरकत चीनी सेना के जरिए लद्दाख में घुसपैठ किए जाने के दौरान की गई थी। अखबार ने एक और खबर भी दी है जिसमें बताया गया है कि खैबरपख्तूनख्वा सरकार की तरफ से भारत की मशहूर फिल्मी हस्तियों दिलीप कुमार और राज कपूर के सियालकोट स्थित मकानों को खरीदने के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपये जारी किए गए हैं। अखबार का कहना है कि इन दोनों महान हस्तियों के मकानों को पर्यटन विभाग के जरिए म्यूजियम में तब्दील किए जाने का प्लान है। खैबरपख्तूनख्वा सरकार ने दोनों मकानों को खरीदने के लिए पर्यटन मंत्रालय को यह पैसा जारी किया है। रोजनामा नवाएवक्त ने कश्मीर मीडिया सर्विस की रिसर्च टीम के हवाले से यह खबर दी है कि फरवरी माह में जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों के जरिए 6 कश्मीरी नौजवानों की हत्या की गई है। अखबार का कहना है कि इसमें 3 नौजवानों को फर्जी मुठभेड़ में मारा गया है। इसके अलावा पांच कश्मीरियों को जख्मी भी किया गया है। अखबार ने लिखा है कि सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई के दौरान दो घरों को नेस्तनाबूद कर दिया और एक कश्मीरी लड़की को अगवा करने का प्रयास भी किया है। अखबार का कहना है कि भारत सरकार अपनी फौजी ताकत के जरिए कश्मीरियों का दमन करने में लगी हुई है। रोजनामा पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी की लाहौर स्थित दरगाह दाता दरबार के पास बनाए गए आश्रय भवन का दौरा करने से सम्बंधित खबर प्रकाशित की हैं। यहां पर बेघर बार लोगों के लिए सरकार की तरफ से आश्रय भवन बनाया गया है। इस मौके पर बीबी बुशरा इमरान ने कहा है कि इमरान खान सरकार की तरफ से बेघर और खुले आसमान के नीचे रहने वालों के लिए आश्रय भवन का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से बनाए गए इस भवन में रहने वालों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान सरकार का लक्ष्य है कि गरीब, बेसहारा और बेघर बाहर लोगों की मदद की जाए। यह आश्रय भवन इसी सिलसिले की एक कड़ी है। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in