from-pakistani-newspapers-the-news-of-the-passage-of-the-bill-from-the-parliament-regarding-kulbhushan-made-headlines
from-pakistani-newspapers-the-news-of-the-passage-of-the-bill-from-the-parliament-regarding-kulbhushan-made-headlines

पाकिस्तानी अखबारों सेः कुलभूषण को लेकर संसद से विधेयक पारित किए जाने की खबर ने बटोरी सुर्खियां

- विपक्ष ने इमरान को कहा- आप कश्मीरियों के वकील बनते थे लेकिन जाधव के वकील निकले - चुनाव आयोग ने पाक अधिकृत कश्मीर में चुनाव की घोषणा की नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने संसद में जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को हाईकोर्ट में फौजी अदालत के जरिए अपनी सजा के खिलाफ अपील दायर करने की इजाजत दिए जाने सम्बंधी संशोधित विधेयक की खबरों को प्रमुखता दी है। इसके साथ ही विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानियों को वोट डालने का अधिकार दिए जाने सम्बंधी विधेयक व चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल किए जाने से सम्बंधित विधेयक को भी पारित किया गया है। अखबारों ने लिखा है कि कुलभूषण से सम्बंधित संशोधित विधेयक को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया है और नारेबाजी की है। विपक्षी दलों ने सरकार पर मोदी सरकार का साथ देने का आरोप लगाया है। अखबारों ने बजट से पूर्व वित्त मंत्री शौकत तरीन के जरिए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रधानमंत्री के सुपुर्द करने और संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर उसे जारी करने की भी खबरें दी हैं। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में आईएमएफ को दरकिनार कर बिजली के बिलों में वृद्धि नहीं किए जाने और किसी भी तरह का कोई नया टैक्स नहीं लगाए जाने की बात कही गई है। रिपोर्ट में कोरोना वायरस महामारी के कारण 2.7 करोड़ लोगों के बेरोजगार होने की बात कबूल की गई है। अखबारों ने मक्का में सऊदी अरब के सहयोग से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के धार्मिक नेताओं की बैठक आयोजित कर अफगानिस्तान में शांति बहाली और आतंकवाद का पुरजोर विरोध किए जाने से सम्बंधी प्रस्ताव पास किए जाने की भी खबरें दी हैं। अखबारों ने अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या में शामिल उमर शेख को अदालत के जरिए बरी किए जाने के मामले में अमेरिका के असिस्टेंट सेक्रेटरी की गृहमंत्री शेख रशीद से मुलाकात किए जाने और पत्रकार के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने लिखा है कि अमेरिकी असिस्टेंट सेक्रेटरी ने पाकिस्तान में मानव तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बातचीत की है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा औसाफ और रोज़नामा जंग ने अपने प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा नवाएवक्त में पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को लेकर संसद में पास संशोधित विधेयक पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के लीडर बिलावल भुट्टो के जरिए सरकार को घेरने की खबरें काफी प्रमुखता से छापी है। अखबार ने लिखा है कि बिलावल भुट्टो ने आरोप लगाया है कि अगर सरकार को कुलभूषण को एनआरओ देना था तो वह ऑर्डिनेंस क्यों लाई थी? उनका कहना है कि आप कश्मीरियों के वकील बनते थे लेकिन आप तो कुलभूषण के वकील निकले। उनका जवाब देते हुए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि अफसोस विपक्ष भारत की जबान बोल रही है। अखबार का कहना है कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद है और पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकते हुए फौजी अदालत के फैसले के बाद अब हाईकोर्ट में उसके खिलाफ ट्रायल करा रही है। रोजनामा खबरें ने पाक अधिकृत कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जाने घोषण किए जाने की खबर को महत्व दिया है। अखबार ने लिखा है कि चुनाव आयोग ने 25 जुलाई को यहां पर चुनाव कराए जाने की घोषणा की है। अखबार ने लिखा है कि यहां पर 32 लाख 20 हजार 546 कश्मीरी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अखबार ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त जस्टिस रिटायर्ड अब्दुल रशीद ने पाक अधिकृत कश्मीर में चुनाव कराए जाने से सम्बंधित आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है। अखबार ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत किया है। सत्ताधारी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी देश में फैले कोरोना वायरस महामारी का बहाना बनाकर इस चुनाव को टालने के प्रयास में जुटी हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in