from-pakistani-newspapers-the-country-which-is-responsible-for-terrorism-has-made-incessant-allegations-of-alliance-with-is-on-india
from-pakistani-newspapers-the-country-which-is-responsible-for-terrorism-has-made-incessant-allegations-of-alliance-with-is-on-india

पाकिस्तानी अखबारों सेः आतंकवाद को पालने वाले देश का भारत पर आईएस से गठजोड़ का अनर्गल आरोप

नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने ब्राडशीट घोटाले की जांच के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस अजमत शेख पर विपक्षी दलों के जरिए आपत्ति दर्ज कराने की खबर प्रकाशित की है। अखबारों का कहना है कि विपक्षी दलों ने अजमत शेख पर प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थक होने का आरोप लगाया है। विपक्षी दलों का कहना है कि जांच कमेटी के अध्यक्ष पद से जस्टिस अजमत के स्थान पर किसी और की नियुक्ति सरकार को करनी चाहिए। नेपाल के पर्वतारोही दल के पाकिस्तान आगमन और टूर्नामेंट में भाग लेने और जीतने के बाद उनकी मुलाकात सेनाध्यक्ष जनरल कमर बाजवा से कराने की खबर भी अखबारों ने प्रकाशित की है। अखबारों का कहना है कि नेपाली टीम ने टूर्नामेंट में जीत हासिल की है और इस जीत पर नेपाली टीम को जनरल कमर वाजवा ने मुबारकबाद पेश की है। अखबारों ने पाकिस्तान में महंगाई बेतहाशा बढ़ने की खबर प्रकाशित करते हुए कहा है कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान में महंगाई की दर 7 फीसद बनी रहेगी। बिजली के दाम बढ़ाए जाने से महंगाई में और भी इजाफा होने की उम्मीद जताई गई है। दूसरी तरफ अखबारों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान भी छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में पवित्र रमजान माह के आरंभ से पहले महंगाई पर कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है। अखबारों ने लिखा है कि प्रधानमंत्री ने इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है। यह सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा जंग, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा खबरें ने भारत से सम्बंधित एक खबर को अपनी पहली खबर बनाया है। अखबार ने लिखा है कि भारत, पकिस्तान में अस्थिरता पैदा करने के लिए आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से मिला हुआ है। अखबार ने लिखा है कि अफगानिस्तान में गत दिनों एक गुरुद्वारे पर हुए आतंकवादी हमले में भारत और आईएसआईएस के गठजोड़ का खुलासा हुआ है। अखबार ने यह भी लिखा है कि पाकिस्तान में खैबरपख्तूनख्वा के जिला मछ में हजारा बिरादरी के दर्जन भर से ज्यादा कोयला कान मजदूरों की धारदार हथियारों से हत्या किए जाने के पीछे भी इसी गठजोड़ का हाथ होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। अखबार का कहना है कि इस तरह की हरकतें करके भारत पाकिस्तान में साम्प्रदायिक सद्भाव को खराब करना चाहता है। अखबार ने यह भी लिखा है कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने खुले तौर पर यह ऐलान किया है कि कि वह पाकिस्तान को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं। रोजनामा नवा ए वक्त ने संयुक्त राष्ट्र संघ की आमसभा में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा से सम्बंधित पाकिस्तान और सऊदी अरब के जरिए पेश किए गए प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की खबर छापी है। अखबार ने लिखा है कि प्रस्ताव के पास होने से भारत को करारी राजनयिक हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र संघ में स्थायी सदस्य मुनीर इकराम ने बताया है कि भारत में धार्मिक स्थलों खास तौर से मुसलमानों और दूसरे अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों को हिंदुत्ववादी ताकतों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ में सऊदी अरब और तमाम दूसरे मुस्लिम देशों के सहयोग से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा से संबंधित प्रस्ताव लाया गया था, जिसे सभा ने मंजूर कर लिया है। अखबार ने लिखा है कि पाकिस्तान के प्रयासों के पीछे प्रधानमंत्री इमरान खान का अहम रोल था। इस प्रस्ताव से भारत पर धार्मिक स्थलों के साथ छेड़छाड़ किए जाने से संबंधित मामलों को रोकने में काफी हद तक मदद मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in