from-pakistani-newspapers-pakistan-offers-mediation-to-improve-relations-between-us-and-china
from-pakistani-newspapers-pakistan-offers-mediation-to-improve-relations-between-us-and-china

पाकिस्तानी अखबारों सेः अमेरिका-चीन के बीच सम्बन्ध सुधारने के लिए पाकिस्तान ने की मध्यस्थता की पेशकश

- पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भारत पर लगाया पाकिस्तान में अस्थिरता फैलाने का आरोप नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के श्रीलंका दौरे से सम्बंधित खबरें प्रकाशित की हैं। अखबारों ने यह लिखा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने श्रीलंका में आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि उन्होंने सत्ता संभालने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कश्मीर समस्या के समाधान के लिए बातचीत का प्रस्ताव भेजा था। इमरान खान का कहना है कि कश्मीर सहित पूरे एशिया में शांति स्थापित करने के लिए बातचीत का ही रास्ता अपनाया जा सकता है। अखबारों ने लिखा है कि इस मौके पर खान ने अमेरिका और चीन के बीच सम्बंध बेहतर बनाने के लिए मध्यस्थता करने की भी पेशकश की है। अखबारों ने लिखा है कि इस मौके पर इमरान खान ने कहा है कि पूरे क्षेत्र में महंगाई पर काबू पाने के लिए आपसी व्यापार को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। अखबारों ने पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार का भी एक बयान प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि भारत अफगानिस्तान के कुछ संगठनों के साथ मिलकर पाकिस्तान में लगातार अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने दावा किया है कि उनके पास इस बात के पुख्ता प्रमाण मौजूद हैं कि भारत इन संगठनों की आर्थिक मदद कर रहा है। बाबर इफ्तेखार का कहना है कि भारत जितनी भी कोशिशें कर ले पाकिस्तान का बाल भी बांका नहीं कर सकता है। अखबारों ने पंजाब हाई कोर्ट के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में हमजा शहबाज शरीफ की जमानत अर्जी मंजूर किए जाने और उन्हें जेल से रिहा किए जाने की खबरें भी छापी है। अखबारों ने नए अमेरिकी प्रशासन के जरिए फिलिस्तीन को एक आजाद रियासत के तौर पर स्वीकृत किए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों का कहना है कि 4 साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन की तरफ से फिलिस्तीन प्रशासन से संपर्क साधा गया है। यह सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान और रोजनामा जंग ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा नवाएवक्त ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर यात्रा से सम्बंधित खबर प्रकाशित की हैं। अखबार का कहना है कि कश्मीर में इस मौके पर काला दिवस मनाने और पूर्ण हड़ताल का ऐलान किया गया है। जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाकर भारत सरकार के जरिए लिये गए फैसले का विरोध किया जा रहा है। अखबार ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर कश्मीर में जबरदस्त घेराबंदी सेना के जरिए की गई है। इस दौरान फर्जी मुठभेड़ में चार कश्मीरी नौजवानों के मारे जाने की भी खबर है। अखबार का कहना है कि मोदी की यात्रा के मद्देनजर कश्मीर में बुलाई गई हड़ताल पूरी तरह से कामयाब बनाने के लिए हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं के जरिए खुफिया मीटिंग की गई है। रोजनामा खबरें ने पाकिस्तान में 15 मार्च से दरगाहों, सिनेमाघरों और शादी के लिए बारात घरों आदि को पूरी तरह से खोलने की इजाजत देने से संबंधित खबर प्रकाशित की हैं। अखबार का कहना है कि पाकिस्तान सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के कारण पाकिस्तान में लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे सब कुछ खोलने का फैसला किया गया है। अखबार का कहना है कि अब सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या को पूरा करने का भी फैसला लिया गया है। सरकार का कहना है कि अगर कभी जरूरत पड़ी तो स्मार्ट लॉकडाउन लगाया जाएगा। अखबार ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के लीडर बिलावल बिट्टू का एक बयान भी काफी अहमियत से छापा है। उन्होंने कहा है कि सीनेट चुनाव के बाद इमरान खान सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया जाएगा। अखबार का कहना है कि बिलावल भुट्टो ने यह भी कहा है कि सीनेट चुनाव के बाद इमरान खान सरकार को काफी नुकसान होने वाला है। इस चुनाव के बाद सरकार के ऊपर संकट के बादल मड़राने वाले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in