from-pakistani-newspapers-india39s-hand-in-the-blast-outside-the-house-of-terrorist-gangster-hafiz-saeed
from-pakistani-newspapers-india39s-hand-in-the-blast-outside-the-house-of-terrorist-gangster-hafiz-saeed

पाकिस्तानी अखबारों सेः आतंकी सरगना हाफिज सईद के घर के बाहर हुए धमाके में भारत का हाथ बताया

- कश्मीर में ड्रोन हमले और लद्दाख में 50 हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती को भी दिया महत्व - रोजनामा जंग ने बिहार के पटना समेत मॉब लिंचिंग की हालिया घटनाओं पर रिपोर्ट प्रकाशित की नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने लाहौर के जौहर टाउन क्षेत्र में होने वाले आतंकवादी हमले में विदेशी ताकतों का हाथ होने की खबरें प्रकाशित की हैं। अखबारों ने लिखा है कि मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने आरोप लगाया है कि इस आतंकवादी हमले में शामिल सभी आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनसे की गई पूछताछ में विदेशी ताकतों का हाथ होने का सबूत मिला है। दूसरी तरफ गृह मंत्री शेख रशीद के उस बयान को प्रकाशित किया गया है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकी सरगना हाफिज सईद के घर के बाहर हुए विस्फोट के लिए फंडिंग भारतीय एजेंसी रॉ ने की थी। अखबारों ने पाकिस्तान में सीएनजी गैस की किल्लत होने की खबरें दी है। अखबारों ने लिखा है कि सीएनजी गैस की कमी की वजह से सिंध, पंजाब, खैबरपख्तूनख्वा की एक्सपोर्ट इंडस्ट्री को फिलहाल गैस की सप्लाई बंद कर दी गई है। अखबारों ने सिंध हाईकोर्ट के जरिए एक बार फिर देशभर में चीनी एप टिक-टॉक पर पाबंदी लगाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने लिखा है कि टिक-टॉक पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगाया गया है। अदालत का कहना है कि जब तक टिक-टॉक इन गलत वीडियो को नहीं हटाता है तब तक उसके ऊपर पाबंदी जारी रहेगी। अखबारों ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो का एक आरोप छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के एक खास दोस्त जुल्फी बुखारी ने इजराइल का दौरा किया है। उनका कहना है कि जुल्फी बुखारी 10 घंटे इजराइल में रहे और उन्होंने वहां पर किस-किस से मुलाकात की, इसकी जानकारी सरकार को देनी चाहिए। बिलावल के आरोपों का खंडन करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने इजराइल का दौरा नहीं किया है। यह आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत और बेबुनियाद है। अखबारों ने पाकिस्तान में कोरोना महामारी के मामलों में कमी आने और सरकार के जरिए सिनेमाघरों और बारातघर आदि खोलने की खबरें भी दी है। अखबारों ने लिखा है कि अब बाजार 10 बजे रात तक खोले जाने की अनुमति दी गई है। रेस्टोरेंट्स और होटलों को भी खोल दिया गया है। यह सभी खबरें रोजनामा जंग, नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान, औसाफ, रोजनामा दुनिया और एक्सप्रेस न्यूज ने अपने पहले पन्ने पर छापी हैं। रोजनामा नवाएवक्त ने एक खबर जम्मू कश्मीर से दी है जिसमें बताया गया है कि तलाशी अभियान के बहाने सेना और अर्धसैनिक बलों ने एक कश्मीरी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। अखबार ने लिखा है कि सैनिक क्षेत्रों में फिर ड्रोन के दिखाई देने की खबरें भी सामने आई हैं। अखबार ने लिखा है कि दो जासूस जहाजों को फायरिंग करके भगा दिया गया है। इसकी जानकारी मीडिया के जरिए दी गई है। अखबार ने लिखा है कि चंडीगढ़ में एक कश्मीरी छात्र की हत्या के खिलाफ महिलाओं ने प्रदर्शन किया है। अखबार ने लिखा है कि सैनिक क्षेत्र में ड्रोन के हमले के बाद से कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान अभियान और तेज कर दिया है। यहां से किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। रोजनामा खबरें ने एक खबर लद्दाख से दी है। इस खबर में बताया गया है कि भारतीय सेना ने लद्दाख में 50 हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की है। अखबार का कहना है कि चीन सीमा पर भारत ने बड़ी संख्या में सैनिकों के साथ-साथ फौजी साजो-सामान भी पहुंचाया है। अखबार का कहना है कि कंट्रोल लाइन पर तोपों और युद्धक हवाई जहाज की संख्या भी बढ़ाई गई है। अखबार ने लिखा है कि सीमा पर बंदोबस्त के लिए किया गया समझौता टूट चुका है जिसकी वजह से इस बात की संभावना बढ़ गई है कि भारत और चीन की सेनाएं सीमा पर पेट्रोलिंग में तेजी लाएंगी। रोजनामा जंग ने बिहार पटना से एक खबर दी है। इस खबर में बताया गया है कि भीड़ ने एक मुस्लिम युवक को चोर बताकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है। अखबार ने बताया है कि 27 वर्षीय इस्माइल पर भीड़ में लाठियों और चाकुओं से हमला किया है जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। खबर में बताया गया है कि इस्माइल के परिवार वालों का कहना है कि वह चोर नहीं है बल्कि वहीं एकमात्र परिवार में कमाने का सहारा था। अखबार का कहना है कि पिछले 50 दिनों में भीड़ के जरिए मुसलमानों पर किए जाने हमलों की वारदात में इजाफा हुआ है। अखबार का कहना है कि इधर के दिनों में देशभर के विभिन्न हिस्सों में 10 मुसलमानों को पीट-पीटकर मार दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in