from-pakistani-newspapers-chinese-crisis-deepened-by-decision-not-to-do-business-with-india
from-pakistani-newspapers-chinese-crisis-deepened-by-decision-not-to-do-business-with-india

पाकिस्तानी अखबारों सेः भारत से कारोबार नहीं करने के फैसले से गहराया चीनी संकट

- अड़ियल रुख दिखाने के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर की बातचीत की पेशकश का दिखावा नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान को प्रमुखता से प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अखबारों ने कहा कि इमरान खान ने कहा है कि देश के अंदर कुछ लोग जमाखोरी करके महंगाई बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। करप्शन और माफियाओं पर कंट्रोल करने के लिए समय लगता है। हमारी सरकार इस तरफ ध्यान दे रही है। जल्द ही महंगाई पर काबू पा लिया जाएगा और महंगाई के जिम्मेदार किसी भी अपराध को बख्शा नहीं जाएगा। अखबारों ने पाकिस्तान में चीनी संकट को देखते हुए एफआईए के जरिए की गई कार्रवाई से सम्बंधित खबरें भी प्रकाशित की हैं। अखबारों ने लिखा है कि एफआईए ने 21 खानदानों के 38 चीनी मिलों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। अखबारों का कहना है कि जहांगीर तरीन और उनके पुत्र ने कल एफआईए अदालत में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया है। जहांगीर तरीन ने शक्ति का प्रदर्शन करते हुए अदालत में पेशी के दौरान दो मंत्रियों और 30 विधायकों को भी अपने साथ रखा था। अखबार ने लिखा है कि जहांगीर तरीन के खानदान के 36 बैंक अकाउंट को सील कर दिया गया है। अखबारों ने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता में गठित प्रमोशन कमेटी से सम्बंधित खबरें भी प्रकाशित की हैं। इसमें बताया गया है कि 37 ब्रिगेडियर को प्रमोशन देकर मेजर जनरल बना दिया गया है। इसमें सैन्य स्वास्थ्य सेवा से जुड़े 10 ब्रिगेडियर भी शामिल हैं। अखबारों ने पाकिस्तान के जरिए एक बार फिर भारत से बातचीत करने की पेशकश से सम्बंधित खबरें दी हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि फिलहाल दिल्ली में हाई कमिश्नर की तैनाती और सार्क कॉन्फ्रेंस के बारे में किसी तरह का कोई डेवलपमेंट नहीं हुआ है। अखबारों ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की तरफ से पायलटों और केबिन-क्रू के लिए रमजान से सम्बंधित दिशा निर्देश जारी किए जाने की खबरें दी है। अखबारों का कहना है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने अपने सभी पायलटों और केबिन-क्रू को रमजान में रोजा रख कर ड्यूटी नहीं करने का आदेश दिया है। अखबारों का कहना है कि इस सिलसिले में पायलटों और केबिन स्टॉफ से रोजा रखने से सम्बंधित जानकारी पहले से एयरलाइंस को देने के लिए कहा गया है। यह सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान और रोजनामा जंग ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा जंग ने भारत की तरफ से चाबहार बंदरगाह पर निर्माण कार्य में तेजी लाने और मई तक बंदरगाह में ऑपरेशन शुरू किए जाने की संभावनाओं से सम्बंधित खबर दी हैं। अखबार का कहना है कि भारत ने चाबहार बंदरगाह पर काम काफी तेज कर दिया है। वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत की तरफ से यहां पर जल्द ऑपरेशन शुरू कर किया जाएगा। अखबार का कहना है कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि चाबहार बंदरगाह पर भारत की तरफ से मई महीने में ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी की जा रही है। अखबार का कहना है कि अगर सब कुछ सही तरीके से चलता रहा तो चाबहार बंदरगाह जल्द ही शुरू हो जाएगा और वहां पर सामानों को लाने ले जाने के लिए ऑपरेशन चालू हो जाएगा। रोजनामा औसाफ ने एक सनसनीखेज खबर प्रकाशित की है। इसमें बताया है कि दर्रा आदम खैबल कोहाट में एक बड़ी कब्र में 16 मजदूरों का शव बरामद हुआ है। कब्र में मिले शवों की पहचान के लिए उनका डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया गया है। इसके अलावा पहचान के लिए लोगों की मदद लेने का भी फैसला किया गया है। कोहाट में मिलने वाली इस कब्र में 16 लोगों के शव के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इसकी जानकारी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाली संस्था के प्रवक्ता ने दी है। उसका उनका कहना है कि ऐसा लगता है कि इन तमाम लोगों को मार कर इनका शव एक बड़ी कब्र में दफन कर दिया गया था। हुकूमत की तरफ से प्रत्येक शवों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है। रोजनामा पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में चार कश्मीरियों के मारे जाने की खबर दी है। अखबार का कहना है कि यह सभी कश्मीरी फौज और अर्धसैनिक बलों के साथ होने वाली मुठभेड़ में मारे गए हैं। अखबार का कहना है कि फौजी मुठभेड़ को कवर करने पर अखबारों पर रोक लगा दी गई है। अखबार का कहना है कि गली-गली में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना अध्यक्ष जनरल बाजवा के पोस्टर लगाए गए हैं। यह पोस्टर श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां में लगाए गए हैं। अखबार ने यह भी लिखा है कि शोपियां में भारतीय फौज की तरफ से एक मस्जिद का अपमान किया गया है। इस घटना से नाराज़ मोहल्ले वालों ने कड़ी निंदा करते हुए फौज के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ एम ओवैस/ मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in