from-pakistani-newspapers-boundary-disappointment-on-amitabh39s-health-deteriorated
from-pakistani-newspapers-boundary-disappointment-on-amitabh39s-health-deteriorated

पाकिस्तानी अखबारों सेः अमिताभ की तबीयत खराब होने पर सरहद उस पर भी छाई मायूसी

नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान से सोमवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने सीनेट चुनाव से सम्बंधित खबरें काफी अहमियत से प्रकाशित की हैं। अखबारों का कहना है कि चुनाव में अब महज दो दिन बाकी हैं। सत्ताधारी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी और विपक्षी दलों के संयुक्त मोर्चा पीडीएम के नेता जोड़-तोड़ के लिए मैदान में उतरे हुए हैं। अखबारों का कहना है कि प्रधानमंत्री इमरान खान भी अपने सारे सरकारी कामकाज को रोककर सीनेट चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने के लिए जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं। अखबारों का यह भी कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के जरिए अभी तक सीनेट चुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया गया है। आज सोमवार के दिन सुप्रीम कोर्ट सीनेट चुनाव खुफिया मतदान से या खुले मतदान से हो इस पर अपना फैसला सुना सकता है। विपक्षी दलों के संयुक्त मोर्चा पीडीएम के अध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहमान का कहना है कि सीनेट चुनाव में सत्ताधारी पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा। अखबारों का कहना है कि उन्होंने बताया है कि सीनेट चुनाव के बाद सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक करके इमरान खान सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर सहमति बनाई जाएगी। सीमापार से प्रकाशित अखबारों में भारत के किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के एक बयान को प्रमुखता दी है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि वह किसान आंदोलन को और अधिक असरदार बनाने के लिए पांच राज्यों का दौरा करने जा रहे हैं। अखबारों का कहना है कि भारत की मोदी सरकार ने तीन किसान विरोधी कानून संसद से स्वीकृत कराया है जिसका विरोध किसानों की तरफ से किया जा रहा है। अखबारों ने प्रधानमंत्री इमरान खान का एक फैसला भी काफी अहमियत से छापा है। इस फैसले में उन्होंने पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में वृद्धि करने के फैसले को रद्द कर दिया है। अखबारों का कहना है कि पेट्रोलियम रेगुलेटरी अथॉरिटी की तरफ से 20 रुपये प्रति लीटर डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि करने की सिफारिश सरकार से की गई थी। यह सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान और जंग ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा खबरें ने भारतीय मीडिया के हवाले से यह खबर काफी अहमियत से प्रकाशित की है जिसमें बताया गया है कि भारत सरकार ने यह आरोप लगाया है कि तुर्की की खुफिया एजेंसी एमआईटी भारत में आतंकवादियों की मदद कर रही है। अखबारों का कहना है कि भारतीय मीडिया में यह खबर काफी अच्छी तरह से छापी गई है। तुर्की की खुफिया एजेंसी पर आरोप लगाया गया है कि वह भारत में आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त संगठनों और व्यक्तियों को आर्थिक मदद कर रही है। अखबार का कहना है कि भारतीय एजेंसियां इस सम्बंध में मिले इनपुट की जांच कर रही हैं और पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि खबरों की सच्चाई क्या है। दूसरी तरफ अखबार ने एक और खबर काफी अहमियत से छापी है। खबर में बताया गया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भारतीय सेना के एक जवान को जो कि अमृतसर का रहने वाला और नार्दन रेंज में तैनात है, से पूछताछ की जा रही है। भारतीय फौजी पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान के ऑपरेटरों को भारत के खुफिया दस्तावेज और डाटा उपलब्ध कराया है। अखबार का कहना है कि इस फौजी पर यह आरोप उस वक्त लगाया गया है जब भारत चीन की सेना लद्दाख में आमने-सामने आ गई थी। अखबार का कहना है कि भारतीय खुफिया एजेंसियां अक्सर भारतीय फौजियों पर इस तरह का आरोप लगाती रहती हैं जबकि सच्चाई से इसका कोई लेना-देना नहीं होता है। रोजनामा पाकिस्तान ने पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के सीनेट चुनाव में कामयाबी के लिए पीडीएम के सभी बड़े नेताओं के इस्लामाबाद पहुंचने की खबर प्रकाशित की है। अखबार का कहना है कि पीडीएम अध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहमान, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के लीडर बिलावल भुट्टो, आसिफ जरदारी आदि जैसे नेताओं ने गिलानी को कामियाब बनाने के लिए इस्लामाबाद पहुंच कर जोड़ तोड़ की सियासत में व्यस्त हो गए हैं। अखबार का कहना है कि पीडीएम यूसुफ रजा गिलानी को सीनेट चुनाव में कामयाब बनाकर इमरान सरकार के सामने प्रधानमंत्री का चेहरा लाना चाहती है। रोजनामा जंग ने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने और उनका ऑप्रेशन किए जाने से सम्बंधित खबर छापी है। अखबार का कहना है कि भारतीय फिल्म जगत के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा लोगों के दिलों पर राज करते रहे हैं। अखबार का कहना है कि उनकी तबीयत खराब होने और ऑप्रेशन किए जाने की खबरें आने के बाद उनके प्रशंसकों में मायूसी पाई जा रही है। अखबार ने लिखा है कि अमिताभ बच्चन के भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बहुत ही अधिक उनके चाहने वाले मौजूद हैं। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in