from-pakistani-newspapers-as-the-regime-changes-in-america-which-binds-biden39s-praise
from-pakistani-newspapers-as-the-regime-changes-in-america-which-binds-biden39s-praise

पाकिस्तानी अखबारों सेः अमेरिका में सत्ता बदलते ही जो बाइडन की तारीफों के पुल बांधे

नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के सत्ता संभालने के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसलों को पलटने की खबर को बहुत ही अहमियत दी है। अखबारों ने लिखा है कि बाइडेन ने कार्यभार संभालने के बाद 13 मुस्लिम देशों से अमेरिका की यात्रा पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है। अखबारों का कहना है कि नए अमेरिकी प्रशासन ने कई और फैसले लिये हैं। इससे यह साबित होता है कि दुनिया ने इस सत्ता परिवर्तन से जो उम्मीद लगाई थी, उस पर खरे उतरने वाले हैं। अखबारों ने अमेरिका के नवनियुक्त विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के हवाले से भी खबर प्रकाशित की है जिसमें पाकिस्तान के जरिए आतंकवाद के खात्मे के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई है और साथ ही अफगानिस्तान में की जा रही शांति बहाली की कोशिशों में पाकिस्तान की भूमिका को भी सराहा गया है। अखबारों ने पाकिस्तान में एक रुपया 95 पैसे प्रति यूनिट बिजली के दाम बढ़ाए जाने की खबर भी प्रमुखता से छापी है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि बिजली के दाम बढ़ाने का फैसला मजबूरी में लिया गया है क्योंकि बिजली के उत्पादन में जो खर्च आ रहा है, वह काफी अधिक है। सरकार का कहना है कि इस फैसले से बिजली उपभोक्ताओं पर 200 अरब रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। अखबारों ने पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री शिबली फराज के हवाले से यह खबर दी है कि ब्राड शीट घोटाले की जांच करने वाली कमेटी का अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अजमत सईद शेख को बनाया गया है। अखबारों ने डिश इंफोलेब के खुलासे के बाद भारतीय थिंक टैंक के जरिए पाकिस्तान के खिलाफ किए जाने वाले दुष्प्रचार से सम्बंधित एक खबर छापी है। खबर में कहा गया है कि टीवी एंकर अर्णब गोस्वामी के चैट सामने आने के बाद थिंक टैंक ग्रुप में भगदड़ मच गई है। उसके जिम्मेदार इस्तीफा देकर भाग रहे हैं। अखबार ने लिखा है कि इस ग्रुप का सीधा सम्बंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास 'श्रीवास्तव ग्रुप' से है। अखबारों ने पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा के आईएसआई मुख्यालय के दौरे की खबर दी है। जनरल बाजवा ने इस मौके पर पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। इस मौके पर डीजी आईएसआई लेफ्टिनेंट जनरल फैज मजीद भी मौजूद थे। यह सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा जंग, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा नवाएवक्त ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज के हवाले से यह खबर दी है कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव को पत्र लिखा है जिसमें भारत की तिहाड़ जेल में बंद जम्मू-कश्मीर के लीडर यासीन मलिक के खराब स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई है। अखबार ने लिखा है कि यासीन मलिक को जेल के अंदर यातनाएं दी जा रही हैं। उन्हें मानसिक तौर से प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी वजह से उनका स्वास्थ्य दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है। अखबार ने लिखा है कि भारत सरकार उनका इलाज सही से नहीं करा रही है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव से इस मामले में हस्तक्षेप करने और मलिक की रिहाई के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाने की मांग की है। अखबार ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का भी बयान प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने कहा कि चीनी सरकार के जरिए पाकिस्तान को मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। पांच लाख कोरोना वैक्सीन की पहली खेप 31 जनवरी तक पाकिस्तान पहुंच जाएगी और बाकी की वैक्सीन फरवरी के आखिर तक पाकिस्तान पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से अपनी दोस्ती निभाने के लिए चीन सरकार ने यह कदम उठाया है। रोजनामा खबरें ने अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति बाइडेन के प्रशासन में 18 भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को महत्वपूर्ण विभागों में जगह मिलने की खबर दी है। अखबार का कहना है कि भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को बाइडेन सरकार ने महत्वपूर्ण पद मिलने पर भारत में काफी खुशी मनाई जा रही है। अमेरिका की नवनियुक्त उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं जिसका भारत में खूब प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in