from-pakistani-newspapers-after-the-deadlock-in-the-parliament-given-prominence-to-the-passage-of-the-budget
from-pakistani-newspapers-after-the-deadlock-in-the-parliament-given-prominence-to-the-passage-of-the-budget

पाकिस्तानी अखबारों सेः पार्लियामेंट में गतिरोध खत्म होने के बाद बजट पास होने को दी प्रमुखता

- इमरान ने कहा- अमेरिका और भारत मिलकर भी सीपैक परियोजना को नहीं रोक सकेंगे - भारत के अग्नि बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण की धमक उधर भी सुनाई दी नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। पाकिस्तान से बुधवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने संसद में बजट पास होने की खबरें प्रकाशित की हैं। अखबारों ने लिखा है कि 14 मुस्लिम लीग के सदस्य सदन से गायब रहे। बजट के पक्ष में 178 और विरोध में 138 वोट पड़े हैं। बजट पास होने पर सरकार ने राहत की सांस ली है जबकि विरोधी दलों ने स्पीकर पर गैर कानूनी तौर से बजट पास कराने का आरोप लगाया है। अखबारों ने चीनी टेलीविजन को दिए गए प्रधानमंत्री इमरान खान का एक इंटरव्यू प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इस इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा है कि कोई भी ताकत दबाव बनाकर पाकिस्तान और चीन के रिश्तों में दरार नहीं पैदा कर सकती है। पाकिस्तान और चीन के रिश्ते बहुत मजबूत हैं। चीन ने हमेशा पाकिस्तान का साथ दिया है। पाकिस्तान कभी भी चीन का साथ नहीं छोड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ मिलकर जितनी भी अड़चनें डाल ले, सीपैक परियोजना पूरा हो कर रहेगी। इस परियोजना से चीन और पाकिस्तान को काफी फायदा होने वाला है। अखबारों ने वर्ल्ड बैंक के जरिए पाकिस्तान को 80 करोड़ डालर के कर्ज की मंजूरी दिए जाने की भी खबरें दी हैं। अखबारों ने लिखा है कि 2 परियोजनाओं के लिए वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को यह कर्ज देने का फैसला लिया है। अखबारों ने भारत के जरिए 2000 किलोमीटर तक मार करने वाली अग्नि बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने पाकिस्तान में कोरोना की नई लहर के खतरे को देखते हुए नई एडवाइजरी जारी किए जाने की भी खबरें दी हैं। अखबारों ने लिखा है कि ईद-उल-अजहा को ध्यान में रखते हुए यह नई एडवाइजरी जारी की गई है। अखबारों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की विधानसभा में बजट पेश होने और उसी दिन पास किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा की चेयरमैन यूरोपियन यूनियन मिलिट्री कमांड से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत किए जाने की भी खबरें दी है। अखबारों ने लिखा है कि इस दौरान पाकिस्तान और यूरोपियन यूनियन के बीच सम्बंधों को और भी बेहतर बनाने पर बल दिया गया है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, नवाएवक्त, औसाफ, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, एक्सप्रेस न्यूज और रोजनामा जंग ने अपने पहले पन्ने पर छापी हैं। रोजनामा औसाफ ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुटेरस का एक बयान छपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों के जरिए बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि सेना बच्चों पर पैलेट गन का इस्तेमाल कर रही है। सेना अर्धसैनिक बलों की बच्चों के खिलाफ किए जाने वाले गंभीर उल्लंघन की रिपोर्ट ने मुझे चिंति कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इस स्थिति पर परेशान हूं। जम्मू-कश्मीर में स्कूलों पर फौजियों ने कब्जा कर अपना बसेरा बना लिया है। बच्चों की गिरफ्तारी और उन पर जुल्म किया जा रहा है। एक साल में 9 बच्चों को सेना ने अपनी गोलियों का निशाना बना दिया है। बच्चों को आतंकवादी मानकर उनके साथ उसी तरह का व्यवहार किया जा रहा है जो कि निंदनीय है। रोजनामा खबरें ने ट्विटर वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग क्षेत्र दिखाए जाने की खबर दी है। अखबार ने लिखा है कि सोशल मीडिया कंपनी की वेबसाइट पर विश्व के नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया है। अखबार ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने नए आईटी कानून को लागू किया है। ट्विटर के जरिए इस कानून का पालन नहीं करने पर सरकार की तरफ से इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी गई है। अखबार ने लिखा है कि इस दौरान ट्विटर के खिलाफ कई मुकदमे भी दायर किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in