from-may-1-all-citizens-above-18-years-will-be-able-to-get-corona-rescue-vaccination-update
from-may-1-all-citizens-above-18-years-will-be-able-to-get-corona-rescue-vaccination-update

पहली मई से 18 साल से ऊपर सभी नागरिक करा पाएंगे कोरोना बचाव का टीकाकरण (अपडेट)

- ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका देने के लिए केन्द्र सरकार ने लिया फैसला नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब 18 साल से ऊपर के सभी नागरिक कोरोना से बचाव का टीका लगवा सकेंगे। एक मई से केन्द्र सरकार ने सभी 18 साल से ऊपर वाले लोगों के लिए कोरोना से बचाव का टीका लगाने का फैसला किया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने के मकसद से टीकाकरण के चौथे चरण की शुरुआत एक मई से होगी। टीकाकरण व अस्पताल व्यवस्था को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री ने सभी चिकित्सकों और दवा बनाने वाली कंपनियों से बात की। इस बैठक में टीकाकरण का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। टीकाकरण सभी के लिए शुरू करने की मांग विपक्षी पार्टी करते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के पहले चरण में डॉक्टर और फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाने की शुरुआत 16 जनवरी से की गई थी। दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया गया था और तीसरे चरण में 45 साल तक के सभी लोगों को टीका लगाने की शुरुआत की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in