four-metro-stations-closed-on-green-line-tight-security-arrangements-regarding-budget
four-metro-stations-closed-on-green-line-tight-security-arrangements-regarding-budget

ग्रीन लाइन पर चार मेट्रो स्टेशन बंद, बजट को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस पर हुए उपद्रव से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस सोमवार को केंद्रीय आम बजट के दिन पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बाॅर्डरों पर आंदोलनरत किसानों ने बजट के दिन संसद के घेराव की बात कही थी, लेकिन गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए उपद्रव के बाद उन्होंने इस घोषणा को वापस ले लिया था। जिस तरीके से गणतंत्र दिवस के मौके पर उपद्रव हुआ, उसे लेकर दिल्ली पुलिस किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती। इसी कारण दिल्ली आने वाले कई मार्गों को बंद करने के साथ ही जगह-जगह सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। खास तौर से नई दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं। चार मेट्रो स्टेशन बंद दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार उन्हें पुलिस के द्वारा निर्देश दिए गए थे कि ग्रीन लाइन से चार मेट्रो स्टेशनों को फिलहाल बंद रखा जाए। इसके बाद डीएमआरसी द्वारा ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन, बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन, पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो स्टेशन और टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है। डीएमआरसी का कहना है कि पुलिस का निर्देश मिलने के बाद ही इन चारों मेट्रो स्टेशनों को खोला जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in