four-metro-stations-closed-in-view-of-39stop-rail39-campaign
four-metro-stations-closed-in-view-of-39stop-rail39-campaign

‘रेल रोको’ अभियान को देखते हुए चार मेट्रो स्टेशन बंद

नई दिल्ली, 18 फरवरी (हि.स.)। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के गुरुवार को ‘रेल रोको’ अभियान को देखते हुए राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में टिकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। यह फैसला दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा लिया गया है। साथ ही नांगलोई रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in