four-died-due-to-lack-of-oxygen-in-karnataka
four-died-due-to-lack-of-oxygen-in-karnataka

कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी से चार की मौत

कलबुर्गी, 4 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के अफजलपुर तालुक में वेंटीलेटर पर रहे चार कोविड रोगियों की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। इसके पहले सोमवार को चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी के कारण 24 कोरोनोवायरस संक्रमित रोगियों की कथित तौर पर मौत हो चुकी है। मृतकों के परिवारों के अनुसार, वे सभी 70 साल से ऊपर के थे और रविवार शाम को कोविद से संबंधित जटिलताओं का विकास किया था और कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण मृत्यु हो गई थी। हालांकि, जिला अधिकारियों ने कहा कि सभी चार रोगियों में कोमोर्बिडिटीज थीं और गंभीर जटिलताओं के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी। हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि कलबुर्गी से ऑक्सीजन खरीदने में तीन से चार घंटे की देरी हुई थी, जहां ऑक्सीजन संग्रहीत है। --आईएएनएस आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in