former-punjab-dgp-ss-virk-joins-bjp
former-punjab-dgp-ss-virk-joins-bjp

पंजाब के पूर्व डीजीपी एसएस विर्क बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व डीजीपी सर्बदीप सिंह विर्क, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ और अन्य प्रमुख नेता शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। विर्क, मक्कड़ और पंजाब सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अवतार सिंह जीरा, उद्योगपति हरचरण सिंह रनौता जैसे अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में यहां भगवा पार्टी में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश भी मौजूद थे। पार्टी में नेताओं का स्वागत करते हुए शेखावत ने कहा कि पंजाब में बीजेपी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है और वे राज्य में संगठन को मजबूत करेंगे। भाजपा पंजाब में आगे बढ़ रही है और एक नया इतिहास रचेगी। मक्कड़ ने कहा, मैंने कहा था कि जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी कृषि कानून वापस लेंगे, मैं भाजपा में शामिल हो जाऊंगा और आज मैंने वही किया है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में और लोग बीजेपी में शामिल होंगे। 1 दिसंबर को शिअद नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा में शामिल होने से पहले सिरसा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। अगस्त में शिअद के पांच नेता भाजपा में शामिल हुए थे। --आईएएनएस एचके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in