former-odisha-minister-sanjeev-sahu-resigns-from-bjd
former-odisha-minister-sanjeev-sahu-resigns-from-bjd

ओडिशा के पूर्व मंत्री संजीव साहू ने बीजद से दिया इस्तीफा

भुवनेश्वर, 4 नवंबर (आईएएनएस)। पंचायत चुनाव से पहले बीजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री संजीव कुमार साहू ने ओडिशा में सत्तारूढ़ दल से इस्तीफा दे दिया है। बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लिखे अपने त्याग पत्र में साहू ने कहा, आज मैं अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के कारण बीजू जनता दल (बीजद) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। 61 वर्षीय राजनेता पहली बार 2003 के उपचुनाव में बीजद के टिकट पर सोनपुर जिले के बीरमहराजपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। वह 2004 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से ओडिशा विधानसभा के लिए फिर से चुने गए। बाद में, वह 2009 और 2019 में दो बार अंगुल जिले के अथमालिक निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए। हालांकि, बीजद ने 2019 में पिछले चुनाव के दौरान चार बार के विधायक को टिकट देने से इनकार कर दिया था और अथमल्लिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पूर्व नौकरशाह रमेश चंद्र साई को दायर किया था। इसके बाद उन्होंने बीजद द्वारा उपेक्षित महसूस किया। साहू 2006 से 2008 तक पंचायती राज और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री थे। उन्होंने 2008 से 2009 तक और 2009 से 2012 तक क्रमश: स्कूल और जन शिक्षा और वाणिज्य और परिवहन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र) का पद भी संभाला। --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in