former-minister-etela-will-go-to-delhi-on-monday-will-join-bjp-in-the-presence-of-nadda
former-minister-etela-will-go-to-delhi-on-monday-will-join-bjp-in-the-presence-of-nadda

पूर्व मंत्री इटेला सोमवार को जाएंगे दिल्ली, नड्डा के मौजूदगी में भाजपा में होंगे शामिल

हैदराबाद, 13 जून (हि.स.)। विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मंत्री ईटेला राजेंदर सोमवार की सुबह राजधानी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा के समक्ष वे अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे। ईटेला के साथ उनके कुछ समर्थक भी दिल्ली जाएंगे। इसमें पूर्व विधायक एनुगू रवींदर रेड्डी, संयुक्त करीमनगर की पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन व तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) महिला विभाग की पूर्व अध्यक्ष तुला उमा, पूर्व सांसद रमेश राठौड़ के अलावा उस्मानिया विश्वविद्यालय जेएसी के कुछ नेता भाजपा में शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार भाजपा अध्यक्ष नड्डा समक्ष ईटेला के अन्य पूर्व विधायक भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। पूर्व विधायक एनुगू रवींदर रेड्डी एक मजबूत नेता माने जाते हैं। टीआरएस के टिकट पर चार बार लगातार चुनाव जीतते रहे, लेकिन वर्ष 2018 का चुनाव कांग्रेस के जाजुला सुरेंदर के हाथों हार गये। एनुगू रवींदर टीआरएस की स्थापना से ही पार्टी में रहकर तेलंगाना आंदोलन में सक्रीय भूमिका निभाते रहे हैं। इनका मजबूत जनाधार भी है। संयुक्त आदिलाबाद जिले में प्रभावी गिरीजन नेता के रूप में मजबूत पकड़ रखने वाले पूर्व सांसद रमेश राठौड़ बीते शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व तेलंगाना प्रभारी तरुण चुघ के साथ हैदराबाद में भेंट हुई थी। इसी के साथ ही उनके भी भाजपा में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया। पिछले लंबे समय से राठौड़ के भाजपा में शामिल होने की खबरें प्रचार में थीं। राठौड़ दिल्ली में जेपी नड्डा के समक्ष ईटेला के साथ कल भाजपा में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, और भी कई नेता व तेलंगाना आंदोलन में सक्रीय नेता ईटेला के साथ भाजपा में शामिल होने की कतार में हैं जो चरणबद्ध रूप से शामिल होने का विचार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सूत्रों ने बताया है कि ईटेला राजेंद्र कल सुबह 11:30 बजे भाजपा अध्यक्ष नड्डा के समक्ष पार्टी में शामिल होंगे और कल सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय के साथ विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी और तेलंगाना पार्टी के प्रभारी तरुण चुग पहले ही दिल्ली पहुंच गए हैं, इस संदर्भ में उपस्थित रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in