foreign-national-who-came-to-visit-india-dies-due-to-illness
foreign-national-who-came-to-visit-india-dies-due-to-illness

भारत भ्रमण पर घूमने आए विदेशी नागरिक की बीमारी से मौत

जोधपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। भारत भ्रमण पर आए दक्षिण अफ्रीकी नागरिक की नागौर में तबीयत खराब हुई। बाद में उसे नागौर से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। इस घटना के सप्ताह भर से ज्यादा समय बाद अब पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। मृत विदेशी नागरिक की उम्र करीबन 60 साल बताई जाती है। सहायक पुलिस आयुक्त नूर मोहम्मद ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका निवासी 60 साल का पॉल पेटर्स जैकॉब्स जनवरी में भारत भ्रमण पर आया हुआ था। वह नागौर जिले के शंखवास क्षेत्र में गया और फुटपाथी लोगों की सेवा में लगा हुआ था। वह नागौर में सुशील नाम के शख्स के साथ रहा था। वह बीच में नागौर से कहीं और चला गया फिर बाद में वापस नागौर आ गया। शंखवास में वह फिर सुशील नाम के शख्स के साथ समय बिताने लगा। इस बीच उसकी अचानक से तबीयत भी बिगड़ गई। तब उसे नागौर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाद में जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन सप्ताह भर पहले उसकी मौत हो गई। नागौर के शंखवास निवासी सुरेश कुमार की तरफ से अब शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है। विदेशी नागरिक पॉल पेटर्स जैकाब्स की मौत की सूचना विदेश मंत्रालय को भी दी गई है। उसकी कोविड जांच भी हुई कराई गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in