कराची हमले में भारत का नाम जोड़ने को विदेश मंत्रालय ने बताया वाहियात
कराची हमले में भारत का नाम जोड़ने को विदेश मंत्रालय ने बताया वाहियात

कराची हमले में भारत का नाम जोड़ने को विदेश मंत्रालय ने बताया वाहियात

नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा कराची स्थित पाकिस्तानी स्टॉक एक्सचेंज के मुख्यालय पर सोमवार को हुए हमले के साथ भारत को जोड़ने संबंधी बयान को वाहियात बताते हुए इसकी आलोचना की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कुरैशी के बयान को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान स्वयं अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी (ओसामा बिन लादेन) को शहीद करार दे चुके हैं।प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी घरेलू समस्या का दोष भारत पर डालने से बाज आना चाहिए। प्रवक्ता ने आगे कहा कि पाकिस्तानी रवैये के विपरीत भारत को कराची सहित दुनिया के किसी भी हिस्से में होने वाले आतंकवादी हमले की निंदा करने में कोई संकोच नहीं है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कराची हमले के संबंध में कहा था कि भारत ने अपने आतंकवादी तत्व (स्लीपर सेल) को सक्रिय कर दिया है। उन्होंने कई अन्य हमलों के साथ भी भारत को जोड़ने की कोशिश की। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in