foreign-ministry-did-not-comment-on-the-quad-summit
foreign-ministry-did-not-comment-on-the-quad-summit

क्वाड शिखरवार्ता को लेकर विदेश मंत्रालय ने नहीं की कोई टिप्पणी

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। विदेश मंत्रालय ने भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया के चतुर्गुट (क्वाड) की पहली शिखरवार्ता के आयोजन के बारे में शुक्रवार को कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। नियमित पत्रकारवार्ता में प्रवक्ता से आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के इस बयान के बारे में पूछा गया था कि क्वाड के नेताओं की शिखरवार्ता वीडियो लिंक के जरिए आयोजित की जाएगी। इस शिखरवार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के शामिल होने की संभावना है। इस संबंध में प्रवक्ता ने कहा, “इस विषय पर इस समय मुझे कुछ नहीं कहना है।” उल्लेखनीय है कि मॉरिसन ने एक संवाददाता सम्मेलन में क्वाड की बैठक को लेकर सवाल पर कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन और उनके बीच इसे लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा था कि वह पहले ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ इस बारे में द्विपक्षीय चर्चा कर चुके है। अब हम मुलाकात करने और बातचीत को आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं। क्वाड इंडो-पैसिफिक सहभागिता की विशेषता बनकर उभरेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in