foreign-minister39s-visit-to-maldives-and-mauritius-from-20-to-23-february
foreign-minister39s-visit-to-maldives-and-mauritius-from-20-to-23-february

विदेश मंत्री की 20 से 23 फरवरी तक मालदीव और मॉरीशस की यात्रा

नई दिल्ली, 18 फरवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर 20 से 23 फरवरी तक हिंद महासागर के देशों मालदीव और मॉरीशस की यात्रा करेंगे। वह 20 और 21 फरवरी को मालदीव तथा 22 और 23 फरवरी को मॉरीशस में रहेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मालदीव में जयशंकर वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात करेंगे। वह मेजबान देश के विदेश मंत्री,रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री आदि से द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग पर विचार विमर्श करेंगे। वह भारत के सहयोग से चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही कोरोना माहमारी के सम्बन्ध में भारत की मदद और माहमारी के बाद आर्थिक बहाली में सहयोग पर भी चर्चा करेंगे। विदेश मंत्री मॉरीशस यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपुन और प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से मुलाकात करेंगे। वह द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं, आधारभूत ढांचा सहित विभिन्न संयुक्त विकास परियोजनाओं के अलावा क्षेत्रीय और विश्व मामलों पर मेजबान विदेशमंत्री एलन गनू से विचार करेंगे। मालदीव और मॉरीशस हिन्द महासागर क्षेत्र में भारत के घनिष्ठ सहयोगी देश हैं। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की इस समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा और समृद्धि लिए पेश की गयी "सागर" नीति में इन देशों का प्रमुख स्थान है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत/सुफल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in