foreign-minister-held-bilateral-talks-with-kuwait39s-counterpart
foreign-minister-held-bilateral-talks-with-kuwait39s-counterpart

विदेश मंत्री ने की कुवैत के समकक्षी से द्विपक्षीय वार्ता

नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को अपने कुवैती समकक्ष डॉ. अहमद नासिर अल-मुहम्मद अल-सबा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। कुवैत के विदेश मंत्री अहमद नासिर अल-मुहम्मद अल-सबा बुधवार को आधिकारिक यात्रा पर राजधानी दिल्ली पहुंचे थे। आज उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। मुलाकात की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री ने दो ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विकास और द्विपक्षीय मुद्दों पर सार्थक चर्चा रही। अपने संबंधों को अधिक प्रगाढ़ करने के लिए उनके साथ संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान कुवैत में भारतीय समुदाय की कोरोना काल में विशेष देखभाल करने के लिए जयशंकर ने उनका धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि पिछले साल कुवैत भारत को तेल की आपूर्ति करने वाला 10वां सबसे बड़ा देश रहा। वह भारत की 3.8 प्रतिशत ऊर्जा जरूरतों को पूरा करता है। करीब साढ़े छह लाख भारतीय कुवैत में रहते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in