foreign-diplomats-receive-traditional-welcome-in-budgam
foreign-diplomats-receive-traditional-welcome-in-budgam

विदेशी राजनयिकों का बडगाम में पारंपरिक स्वागत

बडगाम, 17 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में हाल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों के बाद यूरोपीय यूनियन के 23 राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को बडगाम पहुंचा। उनका यहां पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। राजनयिकों ने बडगाम जिले के मगाम ब्लॉक का दौरा किया जहां उनका स्वागत डीडीसी के अध्यक्ष नजीर अहमद खान और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने किया। विदेशी राजनयिकों को पंचायती राज और शिकायत निवारण को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि प्रशासन लोगों के घर-द्वार तक कैसे पहुंचता है। प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की। फ्रांसीसी दूत इमैनुअल लिनेन ने मगाम ब्लॉक में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूरोपीय यूनियन के भारत में राजदूत उगो एस्टुटो कर रहे हैं। दौरे के दूसरे दिन यानी गुरुवार को यह प्रतिनिधिमंडल जम्मू में उप राज्यपाल से भी मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल में चिली, ब्राजील, क्यूबा, बोलीविया, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, आयरलैंड, नीदरलैंड, पुर्तगाल, बेल्जियम, स्पेन, स्वीडन, इटली, बांग्लादेश, मलावी, इरिट्रिया, घाना, सेनेगल, मलेशिया, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान के राजनयिक शामिल हैं। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से जम्मू और कश्मीर के लिए विदेशी राजनयिकों की यह पहली यात्रा है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी बनाने के बाद विदेशी प्रतिनिधिमंडल का जम्मू-कश्मीर में यह चौथा दौरा है। इससे पहले अक्टूबर 2019, जनवरी और फरवरी 2020 में भी विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने राज्य का दौरा किया था। हिन्दुस्थान समाचार/ बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in