for-bengal-bjp-released-list-of-third-and-fourth-phase-candidates-four-mps-also-got-tickets
for-bengal-bjp-released-list-of-third-and-fourth-phase-candidates-four-mps-also-got-tickets

बंगाल के लिए भाजपा ने तीसरे और चौथे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की, चार सांसदों को भी मिला टिकट

कोलकाता, 14 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के प्रयास में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने आज तीसरे और चौथे चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सहित चार भाजपा सांसद और फिल्म जगत के लोगों के भी नाम शामिल हैं। इसके अलावा ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों और मंत्रियों को भी उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। रविवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय से तीसरे व चौथे चरण के लिए 63 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को होने के बाद आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में नामों की घोषणा कीं। भाजपा ने जिन चार सांसदों को टिकट दी हैं उनमें राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता भी शामिल हैं। वहीं आसनसोल से सांसद व प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो को कोलकाता के टॉलीगंज से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा देश के जाने-माने इकोनॉमिस्ट अशोक लाहिड़ी को भी अलीपुरद्वार से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही हाल में भाजपा में शामिल होने वाले तीन प्रसिद्ध बांग्ला अभिनेता व अभिनेत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अतिरिक्त बहुचर्चित सिंगुर आंदोलन में ममता बनर्जी के सहयोगी रहे व हाल में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता रवींद्र नाथ भट्टाचार्य को पार्टी ने सिंगुर से ही टिकट दिया। भट्टाचार्य 2001 से ही लगातार चार बार से सिंगुर से जीतते आ रहे हैं, लेकिन इस बार तृणमूल ने उन्हें टिकट नहीं दिया। टिकट न मिलने पर उन्होंने भाजपा का झंडा थाम लिया था। इसके साथ पार्टी ने हाल में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी को भी हावड़ा के डोमजूर सीट से ही टिकट दिया है। बनर्जी ने 2016 के विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य में इस सीट से सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी। ममता कैबिनेट में वन मंत्री रहे राजीव बनर्जी ने कुछ दिनों पहले ही भाजपा की सदस्यता ली थी। राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार स्वपन दासगुप्ता हुगली के तारकेश्वर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, कूचबिहार से भाजपा सांसद निशिथ प्रमाणिक को दीनहाटा सीट से टिकट दिया गया है। हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी को इसी जिले की चुंचुड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, चंडीतल्ला से बांग्ला फिल्म अभिनेता यश दासगुप्ता, कोलकाता के बेहला पूर्व सीट से प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री पायल सरकार जबकि हावड़ा के श्यामपुर सीट से प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती को टिकट दिया गया है। ये तीनों फिल्मी सितारे हाल में ही भाजपा में शामिल हुए हैं। इसके अलावा हावड़ा दक्षिण सीट से प्रसिद्ध पत्रकार रंतिदेव सेनगुप्ता को टिकट दिया गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी सेनगुप्ता को हावड़ा सदर सीट से भाजपा के उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह जीत नहीं पाए थे। उल्लेखनीय है कि भाजपा इससे पूर्व पहले व दूसरे चरण के लिए 60 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in