followup-this-happened-for-the-first-time-in-the-history-of-the-fire-department-even-after-seven-days-of-search-operation-there-was-a-problem-in-finding-the-body-fire-director
followup-this-happened-for-the-first-time-in-the-history-of-the-fire-department-even-after-seven-days-of-search-operation-there-was-a-problem-in-finding-the-body-fire-director

(फॉलोअप) दमकल विभाग के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, सात दिन सर्च ऑपरेशन के बाद भी शव खोजने में हुई दिक्कत : दमकल निदेशक

नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। बाहरी दिल्ली के उद्योग नगर जूता फैक्ट्री में गत 21 जून को लगी आग में लापता 6 लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उक्त घटना के बारे में पूछे जाने पर दमकल विभाग के निदेशक ने बताया कि दमकल विभाग के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब सात दिन तक सर्च ऑपरेशन के बाद शव नहीं मिला। हालांकि आठवें दिन यानि की सोमवार की दोपहर दमकल विभाग कुछ अवशेष मिला है। वहीं आग को बुझाने के बाद डेड शव ढूंढने के दौरान दमकल विभाग के असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर राजेश कुमार शुक्ला घायल हो गए थे। उन्हें गम्भीर चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें 22 जून को नजदीकी पश्चिम बिहार स्थित बालाजी एक्शन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनकी हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है। हालांकि सर्च अभियान को लेकर अतुल गर्ग ने बताया कि बिल्डिंग गिरने का खतरा बना हुआ है। इसीलिए दो लोगों की छोटी टीमें बनाकर सावधानी से सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। उसी सर्च का नतीजा है कि आठवें दिन एक अवशेष मिला है। उम्मीद है कि आगे सर्च अभियान में और भी जो लोग लापता हैं, उनके बारे में पता चल पायेगा। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा इधर बाहरी जिले के डीसीपी परविंदर सिंह के अनुसार, सोमवार दोपहर में उन्हें सूचना मिली कि उद्योग नगर स्थित जूता फैक्ट्री के प्रथम तल से तलाशी अभियान चला रहे दमकल विभाग की टीम ने एक सैंपल लिया है। जिसे जांच के लिये भेज दिया गया है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि सैंपल शव का है य फिर कुछ और। डीसीपी के अनुसार, चार से पांच बार अभी तक सैंपल लिये गये है। जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकि है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि 21 जून को उद्योग नगर के इस जूता फैक्ट्री की बील्डिंग में आग लगी थी। जिसमें दिन भर आग बुझाने के प्रयास के बाद आखिरकार रात में काबू पाया गया था। उसी रात से दमकल विभाग की टीम बिल्डिंग के हर हिस्से की तलाश कर रही थी लेकिन कई दिनों की तलाश के बावजूद भी कोई जानकारी नहीं मिली थी और ना ही जला हुआ कोई बॉडी का अवशेष ही मिला था। जांच में दमकल की टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम लगातार लगी हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in