focus-testing-campaign-resumed-in-up-infected-people-will-be-searched-everywhere-for-15-days
focus-testing-campaign-resumed-in-up-infected-people-will-be-searched-everywhere-for-15-days

उप्र में फिर शुरू हुआ फोकस टेस्टिंग अभियान, 15 दिनों तक जगह-जगह तलाशे जाएंगे संक्रमित

-33 जिलों में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं -सक्रिय मामलों की संख्या घटकर हुई 3,256, रिकवरी दर बढ़कर 98.01 प्रतिशत लखनऊ, 10 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण निचले स्तर पर पहुंचने के बाद योगी सरकार सतर्क बनी हुई है। इस कड़ी में एहतियात के तौर पर राज्य में एक बार फिर फोकस सैम्पलिंग का अभियान बुधवार से प्रारम्भ कर दिया गया है। यह अभियान 24 फरवरी तक चलाया जायेगा। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत आज होटल, रेस्टोरेंट में काम करने वाले लोगों की फोकस टेस्टिंग की गई। इसके बाद 11 फरवरी को रेहड़ी, फल सब्जी विक्रेताओं, 12 फरवरी को टैम्पों, थ्री व्हीलर, रिक्शा चालकों, 13 फरवरी को सरकारी एवं निजी बस चालकों का, 14 फरवरी को मिठाई की दुकानों में जाकर सैम्पलिंग और टेस्टिंग की जाएगी। वहीं 15 फरवरी को नारी निकेतन, वृद्धाश्रम, अनाथालय, बाल सुधार गृह आदि, 16 फरवरी को कारागारों में, 17 फरवरी को सरकारी व निजी कार्यालयों व 18, 19 व 20 फरवरी को शहरी मलिन बस्तियों में फोकस सैम्पलिंग और टेस्टिंग के माध्यम से कोविड संक्रमित लोगों की पहचान की जायेगी। इसके अतिरिक्त अगले चार दिनों के लिए अलग से स्थान चिह्नित किये जायेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि वहीं राज्य में पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 166 नये मामले सामने आये हैं। यह मरीज 42 जनपदों में मिले हैं। वहीं 33 जिलों में इस दौरान संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं सामने आया। राज्य का एक जनपद कासगंज में एक भी सक्रिय मामला नहीं है। मरीजों के तेजी से ठीक होने के कारण रिकवरी दर 98.01 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बताया कि संक्रमण का ग्राफ नीचे जाने की वजह से अब प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,256 हो गई है। इनमें से 837 लोग होम आइसोलेशन में हैं और निजी चिकित्सालयों में 322 लोग इलाज करा रहे हैं। इसके अतिरिक्त अन्य मरीज एल-2 एवं एल-3 स्तर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,27,920 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं अब तक कुल 2,90,40,824 सैम्पल की जांच की गयी है। संक्रमण के कारण अब तक कुल 8,696 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 5,89,771 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,007 क्षेत्रों में 5,10,999 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,45,504 घरों के 15,27,14,987 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते चौबीस घंटे में 3,284 लोगों ने ई संजीवनी पोर्टल का इस्तेमाल करते हुए घर बैठे ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श लिया। अभी तक कुल लगभग पांच लाख लोग इस सुविधा का इस्तेमाल कर चुके हैं। फ्रंट लाइन कर्मियों को गुरुवार को दी जाएगी वैक्सीन की पहली डोज अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि फ्रंट लाइन कर्मियों के कोविड वैक्सीनेशन का कार्य 11, 12 व 18 फरवरी को किया जायेगा। कल गुरुवार को लगभग 2,000 सेशन में टीकाकरण का कार्य सम्पन्न किया जाएगा। सभी स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कस इस बात का ध्यान रखें कि वैक्सीन एक डोज लेने के बाद निश्चिंत और लापरवाह नहीं हो जाएं। एक डोज के बाद दूसरी डोज 28 दिन के अंतराल पर लगानी है। इसलिए वैक्सीनेशन की पहले डोज देते समय एक कार्ड दिया जा रहा है, जिसमें दूसरी डोज की तारीख दर्ज होती है। इसलिए उस तारीख पर दूसरी डोज अवश्य लगवाएं। फ्रंट लाइन वर्कस के टीकाकरण का कार्य पूरा होने के बाद आम नागरिकों में सबसे पहले 50 वर्ष के अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। लेकिन, इसमें अभी थोड़ा वक्त लगेगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in