first-snowfall-of-the-season-in-high-altitude-areas-of-jammu-and-kashmir-and-ladakh
first-snowfall-of-the-season-in-high-altitude-areas-of-jammu-and-kashmir-and-ladakh

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी

श्रीनगर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, क्योंकि दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कहा कि जोजिला दर्रा, गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। कार्यालय ने कहा, पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान गिर गया। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 6.7 और गुलमर्ग में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह में यह 5.6 और द्रास शहर में 3.1 था। इस बीच, जम्मू में रात का न्यूनतम तापमान 20.1, कटरा में 15.8, बटोटे में 9.1, बनिहाल में 8.0 और भद्रवाह में 9.2 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, दोपहर में मौसम में सुधार होने की संभावना है क्योंकि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in