first-oxygen-express-train-from-visakhapatnam-leaves-for-maharashtra-railway-minister
first-oxygen-express-train-from-visakhapatnam-leaves-for-maharashtra-railway-minister

पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन विशाखापट्टनम से महाराष्ट्र के लिए रवाना: रेल मंत्री

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) टैंकरों से भरी भारतीय रेलवे की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को रात 10 बजे विशाखापट्टनम से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई। स्वयं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी दी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकरों से भरी पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन विशाखापट्टनम से महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई।" उन्होंने कहा कि रेलवे कठिन समय में सभी नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं के परिवहन और नवाचार द्वारा राष्ट्र की सेवा करना जारी रखता है। ट्रेनों के माध्यम से ऑक्सीजन की ढुलाई लंबी दूरियों पर सड़क परिवहन की तुलना में तेज है। ट्रेनें एक दिन में 24 घंटे तक चल सकती हैं, लेकिन ट्रक के चालकों को आराम आदि की जरूरत होती है। यह खुशी की बात हो सकती है कि टैंकरों की लोडिंग व अनलोडिंग को आसान बनाने के लिए एक रैम्प की जरूरत होती है। कुछ स्थानों पर रोड ओवर ब्रिज्स (आरओबी) और ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) की ऊंचाई की सीमाओं के कारण, रोड टैंकर का 3,320 मिमी ऊंचाई वाला टी 1618 मॉडल 1290 मिमी ऊंचे फ्लैट वैगनों पर रखे जाने के लिए व्यवहार्य पाया गया था। रेलवे ने बीते साल लॉकडाउन के दौरान भी आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई की और आपूर्ति श्रृंखला को बना रखा तथा आपात स्थिति में राष्ट्र की सेवा जारी रखी। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in