first-oxygen-express-arrives-in-kanpur-with-80-tonnes-of-oxygen
first-oxygen-express-arrives-in-kanpur-with-80-tonnes-of-oxygen

पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 80 टन ऑक्सीजन लेकर पहुंची कानपुर

सुशील बघेल नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे मिशन मोड में जुटी है। ऐसे में पहली 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' रविवार को अपने निर्धारित समय से तीन घंटे पहले ही अपने गंतव्य पर पहुंच गई। रेलवे के अतिरिक्त महानिदेशक डीजे नारायण ने बताया कि यह ट्रेन रविवार को चार टैंकरों में 80 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर आज 10:05 बजे जीएमसी यार्ड कानपुर में पहुंची। इसके बाद 10.23 बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस का प्लेसमेंट आईसीडीजी में कर दिया। उन्होंने कहा कि यार्ड में ऑक्सीजन को ट्रेन से उतारने के काम को भी काफी तेजी से अंजाम दिया गया। इससे पहले आज भारतीय रेलवे की एक अन्य 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ओडिशा से चार टैंकरों में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर को नागपुर पहुंची। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in