first-39oxygen-express39-to-reach-delhi-on-tuesday-morning-amid-corona-crisis
first-39oxygen-express39-to-reach-delhi-on-tuesday-morning-amid-corona-crisis

कोरोना संकट के बीच मंगलवार को सुबह दिल्ली पहुंचेगी पहली ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संकट के बीच मंगलवार को सुबह पांच बजे दिल्ली में पहली ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ पहुंचेगी। यह ट्रेन चार ऑक्सीजन टैंकर लेकर रविवार को रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। प्रत्येक टैंकर की क्षमता 16 टन है। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि चार टैंकरों में कुल 64.55 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) है। रेलवे अपनी रो-रो सेवा (रोल-ऑन-रोल-ऑफ) का इस्तेमाल कर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित जिंदल इस्पात संयंत्र से चार टैंकरों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) ला रही है। इस रो-रो सेवा में माल और जरूरी सामान की आवाजाही बिना रुकावट के होती है। ट्रकों को सड़क मार्ग पर शहरों के बीज ट्रैफिक की भीड़ और सिग्नल आदि समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। रेलवे ने दिल्ली से ऑक्सीजन लेने के लिए टैंकर तैयार रखने को कहा है। उत्तर रेलवे ने इस काम के लिए असिस्टेंट डिवीजनल मैनेजर को नोडल अधिकारी नामित किया है। रेलवे ने अंगुल, कलिंगनगर, राउरकेला और रायगढ़ से दिल्ली में ऑक्सीजन आपूर्ति की योजना बनाई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना मरीजों को अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन जैसी कमी से जूझना पड़ रहा है। रविवार को दिल्ली में 22 हजार 933 कोरोना के नए मामले सामने आए और 350 लोगों की मौत हुई। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in