firing-in-chitrakoot-district-jail-three-including-two-culprits-of-western-up-three-killed
firing-in-chitrakoot-district-jail-three-including-two-culprits-of-western-up-three-killed

चित्रकूट जिला जेल में ताबड़तोड़ फायरिंग, पश्चिमी यूपी के दो अपराधियों समेत तीन की मौत.

— घटना की जांच में आलाधिकारी जुटे चित्रकूट, 14 मई (हि.स.)। जिला कारागार में कैदियों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियों से हड़कम्प मच गया। जेल में बंद कैदी अंशु दीक्षित ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर मुकीम काला और मेराजुद्दीन की गोलियों से भुजकर हत्या कर दी। बाद में पुलिस मुठभेड़ में अंशु दीक्षित भी मारा गया। घटना के बाद जिले में हड़कम मच गया। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसपी अंकित मित्तल ने जिला कारागार पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक, बुंदलेखंड के सबसे हाईटेक जेल के रूप में सुमार चित्रकूट जिला कारागार में शुक्रवार को जेल में निरुद्ध कैदी अंशु दीक्षित ने पश्चिमी यूपी के शातिर अपराधी मेराजुद्दीन और मुकीम काला की हत्या कर दी। मुकीम काला पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा बदमाश था। वहीं पुलिस कार्रवाई में अंशु दीक्षित भी मारा गया। जेल के अंदर फायरिंग से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, मृतक बंदी कुछ दिनों पूर्व बाहरी जेल से यहां शिफ्ट हुआ था। जिले के आला अफसर मौके पर मौजूद हैं। आईजी के सत्यनारायण, डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला, एसपी अंकित मित्तल, जेल अधीक्षक श्रीप्रकाश त्रिपाठी समेत भारी फोर्स मौके पर मौजूद है। बता दें कि, मुकीम पर हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण, फिरौती जैसे पांच दर्जन से अधिक से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in