final-farewell-to-mig-bison-martyr-pilot-abhinav-chaudhary
final-farewell-to-mig-bison-martyr-pilot-abhinav-chaudhary

मिग बाइसन के शहीद पायलट अभिनव चौधरी को दी गई अंतिम विदाई

- आंखों में आंसू और दिल में दर्द लिए लोगों ने शहीद को अंतिम विदाई दी सचिन त्यागी बागपत, 22 मई (हि.स.)। पंजाब के मोगा में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन के क्रैश होने से शहीद हुए पायलट विंग कमांडर अभिनव चौधरी का पार्थिव शरीर शनिवार को मेरठ स्थित उनके आवास पर पहुंचा। इसके बाद बागपत जनपद के पुसार गांव में शहीद अभिनव का अंतिम संस्कार हुआ। आंखों में आंसू और दिल में दर्द लिए लोगों ने शहीद को अंतिम विदाई दी। इस दौरान भारत माता की जयकारे लगाए गए। बागपत जनपद के पुसार गांव निवासी वायु सेना के फाइटर पायलट अभिनव चौधरी का परिवार मेरठ शहर की गंगा सागर काॅलोनी में रहता है। शनिवार को शहीद अभिनव चौधरी का पार्थिव शरीर गंगा सागर काॅलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंचा। कलेजे के टुकड़े के पार्थिव शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर परिजन बागपत के पुसार गांव पहुंचे। वहां शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों लोग उमड़ पड़े। भारत माता की जयकारे लगाते हुए लोगों ने पुष्प वर्षा करके शहीद को नमन किया। अभिनव के ताऊ सूबे सिंह ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, छपरौली विधायक सहेंद्र रमाला, बागपत विधायक योगेश धामा ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले मेरठ में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल आदि ने मेरठ स्थित शहीद के आवास पर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in