Festival special train will run between Haridwar-Amritsar, Kolkata-Amritsar and Kolkata-Nangaldam from 18
Festival special train will run between Haridwar-Amritsar, Kolkata-Amritsar and Kolkata-Nangaldam from 18

हरिद्वार-अमृतसर, कोलकता-अमृतसर तथा कोलकता-नंगलडैम के बीच 18 से चलेंगी त्योहार स्‍पेशल ट्रेन

नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। भारतीय रेलवे त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए एक के बाद एक नई-नई विशेष रेलगाड़ियां शुरू कर रहा है। रेलवे ने इसी क्रम में 18 जनवरी से कई विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हरिद्वार-अमृतसर, कोलकता-अमृतसर तथा कोलकता-नंगलडैम के बीच फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी। हावड़ा-अमृतसर-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल दैनिक रेलगाड़ी रेलगाड़ी संख्या 03005 हावड़ा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दैनिक रेलगाड़ी 18 से 20 जनवरी तक प्रतिदिन हावड़ा से सांय 07.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 08.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 03006 अमृतसर-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल दैनिक रेलगाड़ी 20 से 22 जनवरी तक प्रतिदिन अमृतसर से सांय 06.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 07.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी वर्धमान, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीदीह, झाजा, क्यिूल, मोकामा, बख्तीयारपुर, पटना साहेब, पटना, दानापुर, आरा, डुमरान, बक्सर, दिलदारनगर, जमनियां, पं दीन दयाल उपाध्याय जं, काशी, वाराणसी, भदोही, जंघई, बादशाहपुर, परतापगढ़, अमैठी, गौरीगंज, जैस, रायबरेली, बछरांवा, लखनऊ, बालामऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर, रूडकी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फिल्लौर, फगवाड़ा, जलंधर छावनी, जलंधर सिटी तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। कोलकता-अमृतसर-कोलकता फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी रेलगाड़ी संख्या 02317 कोलकता-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी 20 जनवरी को कोलकता से सुबह 07.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सांय 05.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 02318 अमृतसर-कोलकता फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी 22 जनवरी को अमृतसर से सुबह 05.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 02.45 बजे कोलकता पहुंचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी आसनसोल, मधुपुर, जसीदीह, झाजा, क्यिूल, मोकामा, पटना साहेब, पटना, पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, सहारनपुर, अम्बाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, जलंधर सिटी तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। कोलकता-नंगलडैम-कोलकता फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी रेलगाड़ी संख्या 02325 कोलकता-नंगलडैम फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी 21 जनवरी को कोलकता से सुबह 07.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सांय 03.55 बजे नंगलडैम पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02326 नंगलडैम-कोलकता फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी 23 जनवरी को नंगलडैम से सुबह 06.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 02.45 बजे कोलकता पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी आसनसोल, जसीदीह, झाजा, क्यिूल, पटना, पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला छावनी, सरहिंद, रूपनगर तथा आनंदपुर साहिब स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in