farmers-will-gherao-raj-bhavan-across-the-country-rakesh-tikait
farmers-will-gherao-raj-bhavan-across-the-country-rakesh-tikait

देश भर में राजभवन का घेराव करेंगे किसान : राकेश टिकैत

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जून को ‘लोकतंत्र बचाओ’ दिवस मनाया जाएगा। इस दिन केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान देशभर के सभी राजभवनों का घेराव कर ज्ञापन देंगे। टिकैत ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि 26 जून को यह प्रदर्शन पूरे देश में किसान करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसान राज्यपाल को ज्ञापन देंगे। टिकैत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है। यहां मरीजों को दवा नहीं मिल रही, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, किसानों और मजदूरों की यहां सुनवाई नहीं है। ऐसे में यह किसी आपातकाल से कम नहीं। उन्होंने कहा कि 26 जून को किसान अपनी समस्याओं से राज्यपाल को अवगत पाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in