farmer-movement-captain-amarinder-singh-convened-all-party-meeting-on-tuesday
farmer-movement-captain-amarinder-singh-convened-all-party-meeting-on-tuesday

किसान आंदोलन : कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक

चंडीगढ़, 31 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों और दिल्ली के बॉर्डरों पर जारी किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दे पर विचार के लिए मंगलवार (2 फरवरी) को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक सुबह 11 बजे पंजाब भवन में होगी। इसमें दिल्ली के बॉर्डरों पर कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों के आंदोलन से पैदा होने वाले हालात, गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में उपद्रव, सिंघु बॉर्डर पर किसानों पर हमला और किसानों को बदनाम करने के लिए चलाई जा रही मुहिम जैसे अहम मसलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे किसान दिल्ली की सीमाओं पर दो महीने से भी अधिक समय से अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं। उनको प्राथमिक सुविधाओं से भी वंचित रख कर परेशान किया जा रहा है। इसमें सर्वाधिक नुकसान पंजाब के किसानों को बर्दाश्त करना पड़ रहा है, इसलिए यह ज़रूरी हो जाता है कि सभी पार्टियां एक मंच पर आकर इस मसले पर साझी रणनीति बनाएं। हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र जग्गा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in