farmer-leaders-held-in-press-conference-regarding-the-farmers39-movement-were-detained
farmer-leaders-held-in-press-conference-regarding-the-farmers39-movement-were-detained

किसान आंदोलन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे किसान नेता हिरासत में लिए गए

राकेश टिकैत 04 और 05 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे गुजरात अहमदाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि कानूनों के वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसान नेता राकेश टिकैत 04 और 05 अप्रैल को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। यह जानकरी देने वाले किसान नेता को युद्धवीर सिंह को पुलिस ने पत्रकार वार्ता के दौरान हिरासत में ले लिया। शुक्रवार को अहमदाबाद के चांदखेड़ा में टिकैत के कार्यक्रम के संबंध में किसान नेता युद्धवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि किसान नेता राकेश टिकैत 4 और 5 अप्रैल को गुजरात यात्रा पर आ रहे हैं और बनासकांठा के प्रसिद्ध मंदिर अंबाजी में दर्शन करने के बाद अपना दौरे के कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। इसके बाद में पालनपुर में किसान सम्मेलन होगा। सभा के बाद टिकैत ऊंझा उमियाधाम की यात्रा पर जाएंगे और गांधीनगर में रात बिताएंगे। अगले दिन 05 अप्रैल वे गांधी आश्रम जाएंगे। दोपहर में करमसद में सरदार स्मारक का दौरा करेंगे और बारडोली में किसान सम्मेलन करेंगे। किसान नेता युद्धवीर सिंह पत्रकारों से वार्ता कर रही रहे थे, तभी चांदखेड़ा पुलिस वहां पहुंची और युद्धवीर सहित कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस .

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in