external-affairs-minister-will-visit-dhaka-on-thursday-before-the-prime-minister39s-possible-visit
external-affairs-minister-will-visit-dhaka-on-thursday-before-the-prime-minister39s-possible-visit

प्रधानमंत्री की संभावित यात्रा से पूर्व विदेश मंत्री गुरुवार को जायेंगे ढाका

नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स)। विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर गुरुवार को बांग्लादेश की आधिकारिक यात्रा पर ढाका के लिए रवाना होंगे। वह बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन के निमंत्रण पर ढाका जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल में अपनी पहली संभावित विदेश यात्रा पर 26 मार्च को बांग्लादेश जायेंगे। इस दौरान दोनों देश व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते से जुड़ी चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। वह मुख्य तौर पर बांग्लादेश की स्वतंत्रता और दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने से जुड़े आयोजनों में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार विदेश मंत्री बांग्लादेश के विदेश मंत्री के साथ बैठक करेंगे और प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगे। इससे पहले 17 दिसंबर 2020 को दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच वर्चुअल सम्मेलन हुआ था। मंत्रालय के अनुसार यह दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति का जायजा लेने की अवसर प्रदान करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in